जयपुर. उदयपुर में कन्हैया लाल की हुई निर्मम हत्या के विरोध में गुरुवार को विश्व हिंदू परिषद और ऑल राजस्थान दुकानदार महासंघ ने जयपुर बंद का आह्वान किया है. बंद को बजरंग दल, व्यापारिक संगठनों और हिंदूवादी संगठनों ने भी अपना समर्थन दिया (Call of Jaipur bandh supported by many organizations) है. वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पहले ही साफ कर चुके हैं कि उदयपुर निर्मम हत्या की घटना के विरोध में जन संगठनों का जो भी आंदोलन होगा, भाजपा उसे नैतिक रुप से समर्थन देगी.
उदयपुर के बाद अब राजधानी में भी हत्याकांड के विरोध में हिंदूवादी संगठनों और व्यापारिक संगठनों का गुस्सा फूट रहा है. बताया जा रहा है विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल और सेवा भारती, उद्योग भारती सहित कई संगठनों ने उदयपुर में हुई इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा की है. यही कारण है कि बंद के इस आह्वान में इन सभी संगठनों ने अपना समर्थन दिया है. ऑल राजस्थान दुकानदार महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष किशोर टांक का कहना है कि जिस युवक की हत्या की गई, वो पेशे से दर्जी था और अपनी दुकान में काम कर रहा था.