जयपुर.SHO विष्णुदत्त विश्नोई के आत्महत्या मामले में अब तक भाजपा के नेता ही राज्य सरकार से इस मामले की सीबीआई जांच करवाने की मांग कर रहे थे. लेकिन अब इस मामले में कांग्रेस के नेता और कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह का भी नाम शामिल हो गया है. जिन्होंने अपनी ही सरकार से इस मामले में सीबीआई की जांच कराने की मांग की है.
मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा है कि राजगढ़ थाने के SHO का आत्महत्या का मामला गंभीर है. प्रदेश सरकार को इसकी निष्पक्ष जांच सीबीआई से करवानी चाहिए. इसके आगे उन्होंने लिखा की पुलिस का मनोबल बनाए रखना, न्याय और नैतिक मूल्यों को सर्वोच्च बनाए रखना हमारी सरकार का सर्वोच्च लक्ष्य है. वहीं इस मामले में केवल विश्वेंद्र सिंह ही नहीं कांग्रेस के और भी कई नेता सीबीआई जांच की मांग कर चुके हैं.