राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Jaipur News: मंत्री खाचरियावास ने मुनेश गुर्जर की कार्यशैली पर उठाए सवाल, कहा- सब डिवीजन का एक काम नहीं कर पाए फिर किस बात की मेयर - Heritage Mayor Munesh Gurjar

कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने प्रशासन शहरों के संग अभियान (Prashasan Shehro Ke Sang) की धीमी गति को लेकर नगर निगम अधिकारी और हेरिटेज मेयर मुनेश गुर्जर को फटकार लगाई.

Pratap Singh Khachariyawas,Heritage Mayor Munesh Gurjar
मंत्री खाचरियावास ने मुनेश गुर्जर को लगाई फटकार

By

Published : Dec 14, 2021, 2:45 PM IST

Updated : Dec 14, 2021, 3:59 PM IST

जयपुर.कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास (Pratap Singh Khachariyawas) ने हेरिटेज महापौर मुनेश गुर्जर (Heritage Mayor Munesh Gurjar) की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं. प्रशासन शहरों के संग अभियान में मंत्री के निर्देश के बाद भी सबडिवीजन का एक प्रकरण निस्तारित नहीं होने से गुस्साए खाचरियावास ने महापौर को खरी-खरी सुनाई. खाचरियावास ने कहा कि हेरिटेज में उनके मीटिंग लेने के बाद भी काम नहीं हुआ, फिर आप किस बात की मेयर हो. मंत्री खुद मीटिंग लेकर आ गया लेकिन कोई सीरियस नहीं है. मेयर आपसे काम नहीं हो रहा था तो जवाब तो दो.

प्रशासन शहरों के संग अभियान की धीमी रफ्तार और बढ़ती पेंडेंसी से नाराज खाचरियावास (Khachariyawas reprimanded Heritage Mayor) ने मंच से ही नगर निगम अधिकारियों और महापौर की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि नगर निगम वाले क्या चाहते हैं समझ नहीं आता. मंत्री मीटिंग लेकर आ गया फिर भी एक व्यक्ति के सब डिवीजन जैसा काम भी अटका पड़ा है. क्योंकि अभियान को लेकर कोई सीरियस नहीं है. उन्होंने मेयर को लताड़ते से हुए कहा कि खुद प्रताप सिंह खाचरियावास हेरिटेज निगम आया एक मंत्री आया आपको इसकी टेंशन नहीं है. सब डिवीजन का एक काम बताया वो आपसे नहीं हो रहा है तो आप कम से कम जवाब तो दो.

मंत्री खाचरियावास ने मुनेश गुर्जर को लगाई फटकार

उन्होंने मेयर को नसीहत देते हुए कहा कि यदि कोई अधिकारी काम नहीं कर रहा है, तो उसके खिलाफ नोटशीट चलाओ, जवाब लो, फिर भी काम नहीं होता है तो यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल से कहो. उनके पास सस्पेंड करने जैसी सारी पावर है. उन्होंने कहा कि व्यक्ति अपनी जमीन का सबडिवीजन चाह रहा है. सरकार तो पट्टे दे रही है, सब डिवीजन के काम में फाइल 1 साल तक रुकी रहे, इससे बड़ा पाप कुछ नहीं हो सकता.

यह भी पढ़ें.Unique Initiative By Jodhpur Doctor: यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने का अपनाया नायाब तरीका, लग्जरी कार के साथ किया कुछ ऐसा सब रह गए हैरान!

वहीं खाचरियावास ने अधिकारियों को भी लताड़ते हुए कहा कि आप पट्टे नहीं दे रहे, आप पट्टे दे रहे हो शासन के आदेश पर. ऐसे में जिम्मेदारी शासन की है. हाईकोर्ट में कोई अधिकारी कर्मचारी जवाब नहीं दे रहा, कोर्ट में जवाब सरकार की तरफ से एडवोकेट जनरल दे रहा है. निगम के अधिकारियों की काम टालने की प्रवृत्ति पड़ गई है. उन्होंने चित्तौड़गढ़ का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां के अधिकारी काम कर रहे हैं. वहां 98 प्रतिशत आवेदकों को पट्टे दिए जा चुके हैं. लोग किसी अधिकारी को नहीं पकड़ते वो जनप्रतिनिधि को पकड़ते हैं, जवाब जनप्रतिनिधि को देना है. इसलिए सरकार का काम करना जिम्मेदारी है.

यह भी पढ़ें.RSMSSB Lab Assistant Recruitment 2018: उपेन यादव शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला से मिले...अगले सप्ताह जारी होगी प्रयोगशाला सहायक भर्ती 2018 की चयन सूची

इस पर महापौर ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि सिविल लाइन जोन में सबसे कम पट्टे दिए गए. इस पर जोन उपायुक्त को नोटिस भी दिया गया. हालांकि नगर निगम हेरिटेज में मेयर होने के नाते यदि कोई अधिकारी लापरवाही करता है तो उसकी जिम्मेदारी उन्हीं की है. सब डिवीजन के प्रकरण में जहां पर भी डिले हुआ है, उस अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

प्रशासन शहरों के संग अभियान को लेकर खाचरियावास ने ये भी स्पष्ट ये अभियान 2 साल तक चलेगा. जिसके भी पट्टे बाकी है सभी को दिए जाएंगे. वो खुद अब जेडीए और नगर निगम में बैठेंगे. कॉलोनी वाइज डिस्कस किया जाएगा. जो अधिकारी काम नहीं करेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. सरकार ने अब तक अभियान के नजरिए से बहुत ही छूट दी है. फिर भी जरूरत पड़ेगी तो सरकार से और छूट दिलाई जाएगी. आम आदमी को उसकी जमीन का पट्टा दिया जाएगा.

Last Updated : Dec 14, 2021, 3:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details