राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजस्थान में अगली बार तीन-चौथाई बहुमत से बनेगी भाजपा की सरकार : भूपेंद्र यादव

केंद्रीय वन पर्यावरण और श्रम मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा है कि राजस्थान में साल 2023 में भाजपा की तीन-चौथाई बहुमत वाली सरकार बनेगी और इसके लिए हम सब संकल्प लें. गुरुवार देर शाम जयपुर पहुंची यादव की जन आशीर्वाद यात्रा के तहत बिरला सभागार में हुए कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यादव ने केंद्र की मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाई, साथ ही राजस्थान में वापस कमल का फूल खिलाने की प्रतिबद्धता भी दोहराई.

Central Minister Bhupendra Yadav
भूपेंद्र यादव

By

Published : Aug 19, 2021, 11:06 PM IST

जयपुर. राजस्थान की राजनीति को लेकर केंद्रीय मंत्री मंत्री भूपेंद्र यादव यादव ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि साल 2023 में भाजपा की तीन-चौथाई बहुमत वाली सरकार बनेगी. जयपुर में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यादव के निशाने पर कांग्रेस और राजस्थान की गहलोत सरकार रही.

यादव ने कहा कि देश में सालों तक शासन करने के बाद कांग्रेस ने जनता को कुछ नहीं दिया, केवल एक परिवार को ही दिया. जबकि भाजपा सुशासन के वादे के साथ सत्ता में आई और जनता के विश्वास पर खरी उतरी. उन्होंने आगे कहा कि मैंने भिवाड़ी में भी यही बात कही कि मंच पर बैठी यह टीम और सामने कार्यकर्ताओं की टीम ही अगले विधानसभा चुनाव में राजस्थान में सुशासन स्थापित करने के लिए भाजपा की सरकार बनाएगी.

भाजपा का गहलोत सरकार पर तीखा हमला...

यादव के अनुसार पिछले विधानसभा चुनाव में कुछ एक कमी के चलते कम अंतर से हम सरकार बनाने से रह गए, लेकिन अब उसकी भरपाई करना है. यादव ने इस दौरान जन आशीर्वाद यात्रा पर सवाल उठाने वाले कांग्रेसी नेताओं पर भी निशाना साधा तो वहीं संसद सत्र के दौरान कागज काटने वाले और टेबल पर चढ़ने वाले कांग्रेसी सांसदों को लेकर भी कटाक्ष किया.

गहलोत को मालूम है कि उनकी आखिरी पारी है -अरुण सिंह

भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री और प्रदेश के प्रभारी अरुण सिंह ने भी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश की गहलोत सरकार पर निशाना साधा. अरुण सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपने घर से बाहर निकलते ही नहीं और कहते हैं कि कोरोना का प्रोटोकॉल टूट जाएगा. लेकिन दूसरे भाजपा शासित प्रदेशों में तो मुख्यमंत्री जनता के बीच भी जा रहे हैं और उनकी सेवा भी कर रहे हैं. अरुण सिंह ने कहा कि अशोक गहलोत को पता है कि मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ तो सरकार खतरे में आ जाएगी और उन्हें यह भी जानकारी है कि यह उनकी आखिरी पारी है. अगली बार तो भाजपा तीन-चौथाई बहुमत से सरकार बनाएगी, इसलिए भी वह घर से नहीं निकलते.

पढ़ें :Special : राजस्थान भाजपा में नया 'शक्ति केंद्र' बने भूपेंद्र यादव, यात्रा के जरिए 2023 के लिए मांग रहे जन आशीर्वाद

गहलोत सरकार कब चल बसेगी, नहीं पता - गजेंद्र सिंह शेखावत

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री और जोधपुर सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि गहलोत सरकार चल रही है यह भी पता नहीं, लेकिन कब चल बचेगी इसका भी पता नहीं. शेखावत ने कहा कि प्रदेश में कानून-व्यवस्था बेहद खराब हो चुकी है. ऐसे में अब भाजपा कार्यकर्ताओं को राजस्थान को अजय बनाना है और भाजपा को अभेद्य बनाना है. उन्होंने यह भी कहा कि राजस्थान में बीजेपी को ऐसी दीवार बननी है जिसे कोई भी नहीं भेद पाए और न हम रुके और न थमे.

कांग्रेस ने देश की साख को गिराया - सतीश पूनिया

कार्यक्रम में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि कांग्रेस ने देश की साख को गिराया. देश में भ्रष्टाचार और अराजकता की स्थिति बनी. भाजपा और कांग्रेस में बहुत फर्क है. ढाई वर्ष का राजस्थान में कांग्रेस का राज इतिहास में दर्ज हो गया. भ्रष्टाचार बढ़ा और किसान कर्जामाफी और बेरोजगारों के साथ ठगी हुई. कानून-व्यवस्था बिगड़ चुकी है. राजस्थान की भाजपा को अजेय और अभेद्य बनना होगा.

सभी गुटों के नेता रहे मौजूद, पोस्टर में वसुंधरा को मिली जगह...

बिरला सभागार में आयोजित कार्यक्रम में भाजपा एकजुट नजर आई. वसुंधरा राजे का फोटो भी लगाया गया. विभिन्न गुटों के कहे जाने वाले जयपुर शहर के सभी नेता, विधायक कार्यक्रम में मौजूद रहे. पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी, अरुण चतुर्वेदी, दस से ज्यादा सांसदों को मंच पर बैठाया गया. हालांकि, वसुंधरा राजे और ओम माथुर, अर्जुन राम मेघवाल जैसे कुछ प्रमुख नेता इस कार्यक्रम में मौजूद नहीं थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details