जयपुर. राजस्थान की राजनीति को लेकर केंद्रीय मंत्री मंत्री भूपेंद्र यादव यादव ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि साल 2023 में भाजपा की तीन-चौथाई बहुमत वाली सरकार बनेगी. जयपुर में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यादव के निशाने पर कांग्रेस और राजस्थान की गहलोत सरकार रही.
यादव ने कहा कि देश में सालों तक शासन करने के बाद कांग्रेस ने जनता को कुछ नहीं दिया, केवल एक परिवार को ही दिया. जबकि भाजपा सुशासन के वादे के साथ सत्ता में आई और जनता के विश्वास पर खरी उतरी. उन्होंने आगे कहा कि मैंने भिवाड़ी में भी यही बात कही कि मंच पर बैठी यह टीम और सामने कार्यकर्ताओं की टीम ही अगले विधानसभा चुनाव में राजस्थान में सुशासन स्थापित करने के लिए भाजपा की सरकार बनाएगी.
यादव के अनुसार पिछले विधानसभा चुनाव में कुछ एक कमी के चलते कम अंतर से हम सरकार बनाने से रह गए, लेकिन अब उसकी भरपाई करना है. यादव ने इस दौरान जन आशीर्वाद यात्रा पर सवाल उठाने वाले कांग्रेसी नेताओं पर भी निशाना साधा तो वहीं संसद सत्र के दौरान कागज काटने वाले और टेबल पर चढ़ने वाले कांग्रेसी सांसदों को लेकर भी कटाक्ष किया.
गहलोत को मालूम है कि उनकी आखिरी पारी है -अरुण सिंह
भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री और प्रदेश के प्रभारी अरुण सिंह ने भी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश की गहलोत सरकार पर निशाना साधा. अरुण सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपने घर से बाहर निकलते ही नहीं और कहते हैं कि कोरोना का प्रोटोकॉल टूट जाएगा. लेकिन दूसरे भाजपा शासित प्रदेशों में तो मुख्यमंत्री जनता के बीच भी जा रहे हैं और उनकी सेवा भी कर रहे हैं. अरुण सिंह ने कहा कि अशोक गहलोत को पता है कि मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ तो सरकार खतरे में आ जाएगी और उन्हें यह भी जानकारी है कि यह उनकी आखिरी पारी है. अगली बार तो भाजपा तीन-चौथाई बहुमत से सरकार बनाएगी, इसलिए भी वह घर से नहीं निकलते.