जयपुर. राजस्थान में चल रहे सियासी महासंग्राम के बीच शुक्रवार को कांग्रेस पार्टी और उनके समर्थक विधायक राजभवन पहुंच गए. करीब 3 घंटे तक यहां धरना हुआ और उसके बाद राज्यपाल से आश्वासन मिला और सभी विधायक वापस होटल फेयरमाउंट में रवाना हो गए हैं.
दरअसल, राज्यपाल ने कुछ कमियां कैबिनेट के प्रस्ताव में पाई है उसे ठीक करने के लिए और दोबारा कैबिनेट बैठक कर प्रस्ताव भेजने के लिए राजस्थान सरकार से कहा है. राज्यपाल ने कहा कि इस मामले में उन्हें अभी और वक्त चाहिए. उन्होंने सरकार को चार लाइन का विधानसभा सत्र बुलाने का प्रस्ताव दिया है, जिसमें असेंबली बुलाने का कारण और कितने दिन के लिए बुलाना चाहते हैं, यह लिखने को कहा है.
विधानसभा सत्र बुलाने के लिए नया प्रस्ताव किया जाएगा तैयार 'भाजपा प्रजातंत्र का चीरहरण कर रही है'
रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि पूरे देश ने देखा कि किस प्रकार से भाजपा गुंडागर्दी से जनपद का अपहरण और प्रजातंत्र का चीर हरण कर रही है. बहुमत वाली अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली सरकार को गिराने का षड्यंत्र किया जा रहा है. एक सरकार और मुख्यमंत्री जो अपना बहुमत साबित करना चाहते हैं, जो कोरोना वायरस से लड़ने के लिए विधानसभा बुलाना चाहते हैं, उसके लिए राजभवन सभी विधायक पहुंचे हैं.
पढ़ें-ऐसा पहली बार है जब सत्ता पक्ष सत्र बुलाना चाहता है और अनुमति नहीं मिल रही: CM गहलोत
सुरजेवाला ने कहा कि कांग्रेस का बहुमत तो यहां खड़ा है. राजस्थान की विधानसभा का बहुमत यहां खड़ा है और हम सब एक गुहार लेकर आए हैं कि अशोक गहलोत के नेतृत्व में कांग्रेस के पास संपूर्ण बहुमत है. कोरोना से लड़ने के लिए राजस्थान के 8 करोड़ जनता की भलाई के लिए विधानसभा का सत्र बुलाना चाहते हैं. सारे विधायक बहुमत से इसी बात को लेकर राज्यपाल के द्वार पर आए हैं.
'राज्यपाल की अनुमति का इंतजार रहेगा'
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि राज्यपाल की अनुमति का इंतजार रहेगा. राज्यपाल ने खुले मन से सबको यह कहा कि वह संविधान की पालना करेंगे. बिना किसी दबाव के उन्होंने कुछ टिप्पणी लिख कर एक छोटा सा आदेश लिखा है कि जैसे ही मंत्रिमंडल उन टिप्पणियों का निदान कर देगा तो संविधान की धारा 174 के तहत राज्यपाल संविधान का अनुपालन करेंगे.
सुरजेवाला ने कहा कि हमें राज्यपाल के आश्वासन पर भरोसा है. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में मंत्रिमंडल की बैठक शुक्रवार रात 9:30 बजे होगी. कहीं कोई शंका होगी तो उसका निदान मुख्यमंत्री के नेतृत्व में कैबिनेट में कर दिया जाएगा और नया प्रस्ताव विधानसभा सत्र बुलाने के लिए राजभवन को भेज दिया जाएगा.
'राजस्थान में भाजपा को कामयाब नहीं होने देंगे'
रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि राजस्थान की 8 करोड़ जनता के लिए काम किया जा सके और भाजपा के षड्यंत्रकारी हथकंडा जो सरकार गिराने का है उसे बचा जा सके, इसके लिए विधानसभा सत्र राजस्थान में बुलाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि भाजपा कितने भी हथकंडे अपना ले चाहे सीबीआई का इस्तेमाल करें, ईडी या अन्य एजेंसियों का, लेकिन राजस्थान में उसे कामयाब नहीं होने देंगे.