जयपुर.उदयपुर के वल्लभनगर विधानसभा से कांग्रेस विधायक गजेंद्र शक्तावत का बुधवार सुबह निधन हो गया. कोरोना से संक्रमित होने के बाद दिल्ली में उनका इलाज चल रहा था. सीएम अशोक गहलोत ने उनके निधन पर शोक जताया है. वहीं सचिन पायलट खेमे के कांग्रेस विधायक गजेंद्र शक्तावत के असामयिक निधन पर मुख्यमंत्री ने ट्वीट करते हुए शोक व्यक्त किया है.
आपको बता दें कि आज यानी बुधवार को गहलोत सरकार की दोपहर 12 बजे ग्रामीण पंचायती राज विभाग के साथ बैठक होने वाली थी. लेकिन विधायक का निधन होने के चलते बैठक को स्थगित कर दिया गया.
यह भी पढ़ें:वल्लभनगर से कांग्रेस विधायक गजेंद्र सिंह शक्तावत का निधन, सीएम गहलोत ने जताया दुख
सीएम गहलोत ने ट्वीट कर कहा कि, मेरी गहरी संवेदनाएं। काफी समय से वे बीमार थे, उनके स्वास्थ्य को लेकर पिछले 15 दिन से मैं परिवारजन और डॉक्टर के संपर्क में था. उधर, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटसरा ने कहा, वल्लभनगर से कांग्रेस पार्टी के विधायक गजेंद्र सिंह शक्तावत के देहांत का दुखद समाचार मिला. मैं ईश्वर से दिवंगत आत्मा को शान्ति प्रदान करने और उनके परिवारजनों को यह आघात सहने का संबल प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं.
यह भी पढ़ें:तकरार! जसकौर के बयान पर मुरारी का पलटवार, 'अन्नदाता को आतंकवादी कहना सरासर गलत'
शक्तावत के निधन पर मुख्यमंत्री के साथ-साथ कई कांग्रेस के नेताओं ने भी संवेदनाएं व्यक्त की. पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा, विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी सहित कई अन्य कांग्रेसी नेताओं ने शक्तावत के निधन पर संवेदनाएं व्यक्त की.
गौरतलब है कि सीएम अशोक गहलोत आज शाम 5 बजे कैबिनेट की अहम बैठक लेने वाले थे. कैबिनेट बैठक में आगामी बजट सत्र को लेकर कर महत्वपूर्ण निर्णय होने थे. लेकिन सीएम गहलोत ने शक्तावत के निधन के के चलते आज होने वाली अपने सभी बैठकें स्थगित कर दी है.