जयपुर.नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ राजधानी में रविवार को हुए विशाल पैदल मार्च और विरोध प्रदर्शन को देखते हुए नेटबंदी, मेट्रो और पब्लिक ट्रांसपोर्टेशन को बंद करने पर जयपुर की आम जनता बेहाल नजर आई. लो फ्लोर बस के जरिए राजधानी में रोजाना औसतन 2 लाख से अधिक लोग सफर करते हैं. लो-फ्लोर और मिनी बसों के संचालन बंद होने पर लोग परेशान नजर आए. वहीं, इंटरनेट सेवा बंद होने के कारण कैब सर्विस का संचालन भी पूरी तरह से ठप रहा.
CAA के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए राजधानी में बंद किए गए नेट, मेट्रो और पब्लिक ट्रांसपोर्टेशन पर ईटीवी भारत ने आम जनता से बातचीत की. इस दौरान लोगों ने बताया कि मेट्रो और लो-फ्लोर बसों के संचालन बंद होने के कारण उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. उन्होंने बताया कि जो लोग रोजाना पब्लिक ट्रांसपोर्टेशन का प्रयोग करते हुए अपने काम पर जाते हैं वह आज काम पर भी नहीं जा पाए.