जयपुर.नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी को लेकर असम, पश्चिम बंगाल और दिल्ली के बाद अब यह विरोध की आग राजस्थान में पहुंच गई है. विभिन्न संगठनों के विरोध प्रदर्शन के बाद अब मुस्लिम समाज भी नागरिकता संशोधन कानून को लेकर सड़कों पर उतरने की तैयारी कर रहा है. यही वजह है कि मुस्लिम समाज के 50 से अधिक संगठनों की ओर से 22 दिसंबर को जयपुर में विरोध सभा का आगाज किया गया है.
यह विरोध जनसभा दिल्ली रोड स्थित कर्बला मैदान में होनी थी, लेकिन शुक्रवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुस्लिम समाज के नेताओं के साथ हुई बैठक के बाद इसे बदला गया है. वहीं अब विरोध जनसभा नहीं हो कर एमजी रोड अल्बर्ट होल से गांधी सर्किल तक विरोध मार्च के रूप में निकाली जाएगी. कानून व्यवस्था और सुरक्षा के लिहाज से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मुस्लिम समाज के विधायकों और नेताओं के साथ बैठक कर बदलाव करने का आग्रह किया था.
सीएम गहलोत की तरफ से की गई अपील को मुस्लिम समाज के नेताओं ने मानते हुए नागरिकता कानून का विरोध रैली के रूप में किया जाएगा. यह रैली अल्बर्ट होल से शुरू होकर गांधी सर्किल पर पहुंचेगी. मुस्लिम समाज की तरफ से हो रहे इस विरोध मार्च में प्रदेश के और सामाजिक संगठनों ने भी समर्थन दिया है.