राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

CA Foundation Results 2022 देश में 25.28 फीसदी छात्र पास...जयपुर में 30.35 पास - सीए फाउंडेशन परीक्षा 2022

आईसीएआई ने आज 10 अगस्त 2022 को सीए फाउंडेशन जून परिणाम 2022 (CA Foundation Results 2022 declared) घोषित कर दिया है. उम्मीदवार icai.nic.in, icaiexam.icai.org, caresults.icai.org से रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

CA Foundation Results 2022
CA Foundation Results 2022

By

Published : Aug 10, 2022, 7:55 PM IST

जयपुर.आईसीएआई (Institute of Chartered Accountants of India) सीए फाउंडेशन परीक्षा 2022 में जयपुर के 1838 छात्रों ने भाग लिया. जिनमें से 558 ही सफल हो सके. ऐसे में पास होने वाले छात्रों का प्रतिशत 30.35 फीसदी रहा. वहीं, पूरे देश में 93,729 छात्रों ने सीए फाउंडेशन की परीक्षाओं में भाग लिया था. इनमें से महज 30,693 छात्र ही पास हो सके. इस बार पासिंग परसेंटेज महज 25.28 फीसदी ही रहा.

सीए फाउंडेशन जून 2022 परिणाम (CA Foundation Results 2022 declared) जारी हो चुके हैं. इस बार परीक्षा परिणाम (CA Foundation Results 2022) में पास प्रतिशत में गिरावट भी दर्ज की गई है. इसके तहत इस साल का पास परसेंटेज 25.28 फीसदी रहा है, जबकि दिसंबर 2021 में ये 30.28 फीसदी रहा था. वहीं, जुलाई 2021 में पास छात्रों की संख्या 26.62 फीसदी थी. इस परीक्षा में देशभर में 42,618 महिला उम्मीदवारों ने भाग्य आजमाया था. जिनमें से उत्तीर्ण होने वाली महिला उम्मीदवारों की संख्या 10,650 रही. वहीं, सीए फाउंडेशन परीक्षा 2022 में पुरुष कैटेगिरी में 51,111 उम्मीदवारों ने भाग लिया. इनमें उत्तीर्ण महज 13,043 छात्र पास हुए.

पढ़ें- ग्राम सेवा सहकारी समितियों में व्यवस्थापकों के लिए सेवा नियम जारी, 3000 समितियों में होगी सीधी भर्ती

बता दें कि सीए फाउंडेशन परीक्षा (ca foundation exam 2022) पास करने के लिए उम्मीदवारों को हर पेपर में कम से कम 40 प्रतिशत अंक प्राप्त करना जरूरी था. जबकि कुल पासिंग मार्क्स 50 प्रतिशत से होना अनिवार्य किया गया था. उम्मीदवार सीए फाउंडेशन परीक्षा स्कोरकार्ड वेबसाइट- icai.nic.in पर डाउनलोड कर सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details