राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सीए ने चौथी मंजिल से कूद की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखा, मरना जरूरी था - आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप

जयपुर के मुहाना थाना इलाके में एक सीए ने गत 18 अगस्त को अपने फ्लैट की चौथी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली. मरने से पहले सुसाइड नोट में उसने लिखा कि मरना जरूरी था, कारण ही कुछ ऐसा हो गया था. मृतक के पिता की ओर से कुछ लोगों पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया गया है.

CA committed suicide jumping from 4th floor, level allegation in his suicide note
सीए ने चौथी मंजिल से कूद की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखा, मरना जरूरी था, कारण ही कुछ ऐसा हो गया

By

Published : Aug 20, 2022, 6:55 PM IST

जयपुर. राजधानी के मुहाना थाना इलाके में चार्टर्ड अकाउंटेंट के सुसाइड करने का मामला सामने आया है. मृतक की जेब से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है. इसमें लिखा है कि कुछ लोगों ने जयपुर और भरतपुर में परिवार के खिलाफ झूठे केस दर्ज करवा रखे हैं. शुक्रवार रात को मृतक के पिता की रिपोर्ट पर मुहाना थाना पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू कर दी है. मृतक के पिता ने कुछ लोगों पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है.

एएसआई प्रेमचंद के मुताबिक मृतक के पिता रमाकांत खंडेलवाल ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि उनके पुत्र रक्षित खंडेलवाल ने 18 अगस्त को अपने फ्लैट की चौथी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या का कारण काफी दिनों से डिप्रेशन में होना बताया गया है. डिप्रेशन का सबसे बड़ा कारण अपनी मां अंजू खंडेलवाल को लेकर था. क्योंकि भरतपुर निवासी भीम सिंह और उनके ड्राइवर तेजवीर जाटव ने मिलकर रक्षित खंडेलवाल की मां पर भरतपुर में झूठा केस कर रखा है. इसके अलावा जयपुर निवासी अरविंद सैनी, राहुल पारीक और रेशु समेत चार-पांच अन्य लोगों ने रक्षित को परेशान किया था. जिससे परेशान होकर रक्षित ने आत्महत्या कर ली.

पढ़ें:सूदखोर से परेशान कपड़ा व्यापारी ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लगाए ये आरोप

मुहाना थाना अधिकारी लाखन सिंह खटाना के मुताबिक 25 वर्षीय रक्षित खंडेलवाल ने चार मंजिल से कूदकर 18 अगस्त को सुसाइड किया था. उसने चौथी मंजिल पर लगी जाली को काटकर छलांग लगा दी थी. नीचे गिरने से उसकी मौत हो गई थी. पुलिस ने शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया, जहां पर पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया. पुलिस के मुताबिक सुसाइड नोट में लिखा था कि सबसे पहले मैं माफी मांगता हूं कि शराब पी रखी है. शराब नहीं पीता, तो मरने की हिम्मत नहीं होती. मरना बहुत जरूरी था. कारण ही कुछ ऐसा हो गया. लाइफ में मुझे यह कदम उठाना पड़ गया. लेकिन मेरे पास इसके अलावा कोई ऑप्शन नहीं है.

पढ़ें:दीवार पर मौत की कहानी लिख फांसी के फंदे से झूल गई महिला, सच्चाई जान पुलिस हुई हैरान

रक्षित खंडेलवाल ने सुसाइड नोट में आगे लिखा भीम सिंह नाम के व्यक्ति ने मेरे परिवार पर झूठे केस लगा रखे हैं. जयपुर और भरतपुर में झूठे केस चल रहे हैं. जिसके चक्कर में मैं और मेरा परिवार काफी परेशान है. आए दिन परेशान किया जा रहा है. बेहतर बनने के चक्कर में मेरी पूरी लाइफ खराब हो गई. परिवार की इज्जत और पैसा सब खत्म हो गया. भीम सिंह जैसे लोग पैसे के लिए मुझे भला-बुरा बोलते हैं. मेरे परिवार को सपोर्ट करना, उनको कोई परेशान मत करना. मृतक ने सुसाइड नोट में अपने परिवार के सभी सदस्यों, मित्रों और अन्य जानकारों से माफी मांगते हुए एक दूसरे का ख्याल रखने की बात लिखी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details