राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सांसद ने प्रतिभाओं को किया सम्मानित - राजस्थान की ताजा हिंदी खबरें

ग्रामीण सांसद कर्नल राज्यवर्द्धन सिंह राठौड़ शनिवार को जयपुर के दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों को संबोधित कर प्रतिभाओं को सम्मानित किया.

जयपुर के दौरे पर ग्रामीण सांसद, Rural MP Colonel Rajyavardhan Singh Rathore
जयपुर के दौरे पर ग्रामीण सांसद

By

Published : Feb 27, 2021, 10:41 PM IST

जयपुर. ग्रामीण सांसद कर्नल राज्यवर्द्धन सिंह राठौड़ शनिवार को क्षेत्र के दौरे पर रहे. यहां सांसद राठौड़ ने रामपुरा, नवलपुरा गांव में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत की. इस दौरान सांसद ने ग्रामीणों को संबोधित किया और प्रतिभाओं को सम्मानित किया. समारोह में कई जनप्रतिनिधियों ने भी शिरकत की.

शाहपुरा के निकट रामपुरा गांव स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में वार्षिकोत्सव और प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया. इस समारोह में जयपुर ग्रामीण सांसद कर्नल राज्यवर्द्धन सिंह राठौड़, पूर्व विधायक फूलचंद भिंडा, भाजयुमो जिलाध्यक्ष जितेंद्र शर्मा, सरपंच जयराम पलसानिया समेत अनेक जनप्रतिनिधियों ने शिरकत की. इस दौरान आयोजकों की ओर से अथितियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया.

सांसद राठौड़ ने बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट अंक लाने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया. समारोह में सांसद कर्नल राठौड़ ने कहा कि शिक्षा और इसके महत्व से समाज का कोई भी पहलू अछूता नहीं है. यह प्रत्येक क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है. शिक्षा सबसे महत्वपूर्ण तंत्र है, जो व्यक्ति के जीवन के साथ ही देश के विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है. आजकल यह किसी भी समाज की नई पीढ़ी के उज्ज्वल भविष्य के लिए एक महत्वपूर्ण कारक बन गई है.

उन्होंने बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने पर देते हुए केंद्र सरकार की ओर से शिक्षा समेत अन्य क्षेत्रों में चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी और आमजन तक उन योजनाओं का लाभ पहुंचाने की बात कही. पूर्व विधायक फूलचंद भिंडा ने कहा कि शिक्षा ने मानसिक स्थिति को सुधारा है और लोगों के सोचने के तरीके को बदला है. यह आगे बढ़ने और सफलता और अनुभव प्राप्त करने के लिए आत्मविश्वास लाती है और सोच को कार्य रूप में बदलती है.

बिना शिक्षा के जीवन लक्ष्य रहित और कठिन हो जाता है. इसलिए हमें शिक्षा के महत्व और दैनिक जीवन में इसकी आवश्यकता को समझना चाहिए. समारोह में अन्य वक्ताओं ने भी विचार व्यक्त किए. इस दौरान भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश मंत्री गुड्डू सैनी, भाजपा नेता पवन शर्मा, रामकरण गुर्जर, रामावतार बल्लीवाल, भामाशाह हरि बल्लीवाल, राकेश जाट समेत कई लोग मौजूद रहे.

सांसद ने की घोषणा

स्थानीय लोगों और विद्यालय स्टाफ की ओर से सांसद राठौड़ से विद्यालय में बरामदा निर्माण की मांग की गई. इस पर सांसद कर्नल राठौड़ ने विद्यालय में बरामदा निर्माण के लिए सात लाख रूपए देने की घोषणा की. इसी प्रकार भामाशाह हरि बल्लीवाल ने विद्यालय में टेबिल-कुर्सी और सीसीटीवी कैमरे लगवाने की घोषणा की.

कक्षा-कक्षाओं का किया लोकार्पण

समारोह के बाद सांसद कर्नल राज्यवर्द्धन सिंह राठौड़ ने यहां विद्यालय में नव निर्मित कक्षा-कक्षो का विधिवत रूप से फीता काटकर लोकार्पण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि विद्यालय के विकास के लिए कोई कमी नहीं आने दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details