जयपुर. ग्रामीण सांसद कर्नल राज्यवर्द्धन सिंह राठौड़ शनिवार को क्षेत्र के दौरे पर रहे. यहां सांसद राठौड़ ने रामपुरा, नवलपुरा गांव में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत की. इस दौरान सांसद ने ग्रामीणों को संबोधित किया और प्रतिभाओं को सम्मानित किया. समारोह में कई जनप्रतिनिधियों ने भी शिरकत की.
शाहपुरा के निकट रामपुरा गांव स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में वार्षिकोत्सव और प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया. इस समारोह में जयपुर ग्रामीण सांसद कर्नल राज्यवर्द्धन सिंह राठौड़, पूर्व विधायक फूलचंद भिंडा, भाजयुमो जिलाध्यक्ष जितेंद्र शर्मा, सरपंच जयराम पलसानिया समेत अनेक जनप्रतिनिधियों ने शिरकत की. इस दौरान आयोजकों की ओर से अथितियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया.
सांसद राठौड़ ने बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट अंक लाने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया. समारोह में सांसद कर्नल राठौड़ ने कहा कि शिक्षा और इसके महत्व से समाज का कोई भी पहलू अछूता नहीं है. यह प्रत्येक क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है. शिक्षा सबसे महत्वपूर्ण तंत्र है, जो व्यक्ति के जीवन के साथ ही देश के विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है. आजकल यह किसी भी समाज की नई पीढ़ी के उज्ज्वल भविष्य के लिए एक महत्वपूर्ण कारक बन गई है.
उन्होंने बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने पर देते हुए केंद्र सरकार की ओर से शिक्षा समेत अन्य क्षेत्रों में चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी और आमजन तक उन योजनाओं का लाभ पहुंचाने की बात कही. पूर्व विधायक फूलचंद भिंडा ने कहा कि शिक्षा ने मानसिक स्थिति को सुधारा है और लोगों के सोचने के तरीके को बदला है. यह आगे बढ़ने और सफलता और अनुभव प्राप्त करने के लिए आत्मविश्वास लाती है और सोच को कार्य रूप में बदलती है.