जयपुर. प्रदेश के 10 जिलों के 13 वार्डों के उपचुनाव के कार्यक्रम घोषित होने के साथ ही जिन वार्डों में चुनाव होगें उन क्षेत्र में आचार सहिंता लागू हो गई है. कार्यक्रम के अनुसार नगरीय निकाय उपचुनाव को लेकर कल यानी 19 जुलाई को लोकसूचना जारी हो जाएगी. राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार अजमेर के 2, चूरू, जयपुर, हनुमानगढ़, झुंझुनूं, करौली, पाली, सिरोही, प्रतापगढ़, श्रीगंगानगर के एक-एक वार्ड के उपचुनाव 4 अगस्त यानी रविवार को होंगे.
- 19 जुलाई को लोक सूचना जारी हो जाएगी.
- 23 जुलाई को नामांकन पत्रों दाखिल करने की अंतिम तिथि होगी.
- 24 जुलाई को नामांकन पत्रों की समीक्षा होगी.
- 26 जुलाई को उम्मीदवार नाम वापसी की अंतिम तिथि होगी.
- 27 जुलाई को चुनाव चिन्ह का आवंटन होगा.
- 4 जुलाई को सुबह 7:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक मतदान होगा.
- 6 जुलाई प्रात 8:00 बजे से मतगणना शुरू हो जाएगी.