जयपुर. राजस्थान के तीन विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव हो रहे है. ऐसे में तीनों विधानसभा क्षेत्रों में 15 अप्रैल को चुनाव प्रचार समाप्त हो जाएगा. प्रदेश में बेकाबू हो रहे कोरोना वायरस के बीच राज्य निर्वाचन विभाग के सामने तीनों विधानसभा क्षेत्रों में कोरोना गाइडलाइन की पालना करवाना चुनौती बना हुआ है.
निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़े अधिकारी और कर्मचारी खुद सोशल डिस्टेंसिंग का पालना नहीं कर रहे हैं. चुनाव प्रचार के दौरान भी प्रत्याशी और उनके समर्थक गाइडलाइन का उल्लंघन कर रहे हैं. कोरोना की दूसरी लहर के बावजूद लोग समझने को तैयार नहीं हैं. घरों से लेकर सरकारी कार्यालयों तक में कोविड प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया जा रहा है. मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि कोविड दिशा-निर्देशों की अवहेलना पर डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट (51-60) के तहत कार्रवाई की जा सकती है.
- न सोशल डिस्टेंसिंग, न मास्क
- एक साथ नजर आते हैं प्रत्याशी और समर्थक
- लोग कोरोना की दूसरी लहर को कर रहे हैं नजरअंदाज
- लोग सरकार की गाइडलाइन की कर रहे हैं अनदेखी
- आयोग की सख्ती के बावजूद भी प्रत्याशी मतदाताओं के पैर छू रहे हैं
- हाथ मिला रहे हैं, गले मिल रहे हैं, धोक लगाने में सामाजिक दूरी का पालन नहीं कर रहे हैं
- प्रत्याशी अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए सभी दांव-पेंच अपना रहे हैं
- प्रशासन की तमाम सख्ती के बावजूद पंचायत चुनाव में कोरोना गाइडलाइन का खुला उल्लंघन हुआ
- चुनाव अधिकारियों को प्रदेश भर में उल्लंघन के आंकड़े मिले