जयपुर. मंडावा और खींवसर विधानसभा सीटों का सियासी भविष्य सोमवार शाम तक ईवीएम मशीनों में बंद हो जाएगा. इन दोनों ही सीटों पर हो रहे उप चुनाव दोनों ही प्रमुख सियासी दल भाजपा और कांग्रेस के लिए प्रतिष्ठा का सवाल है. हालांकि, भाजपा ने खींवसर में अपने सहयोगी दल आरएलपी के प्रत्याशी नारायण बेनीवाल को समर्थन दिया है.
वहीं बात करें मंडावा सीट की तो हाल ही में भाजपा ज्वाइन करने वाली पूर्व कांग्रेसी सुशीला सिंगड़ा को बीजेपी ने अपना प्रत्याशी बनाकर चुनाव मैदान में उतारा है. सुशीला सिंगड़ा का मुकाबला कांग्रेस की रीटा चौधरी और नारायण बेनीवाल का मुकाबला कांग्रेस के हरेंद्र मिर्धा से है. बता दें कि मंडावा सीट पूर्व में भाजपा के कब्जे में थी तो वहीं खींवसर सीट पर आरएलपी के हनुमान बेनीवाल के कब्जे में थीं.
इस उप चुनाव के नतीजे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के लिए भी काफी खास रहेंगे. क्योंकि, पार्टी प्रदेश अध्यक्ष पद पर पूनिया की ताजपोशी के बाद दो उप चुनाव पहले बड़े चुनाव हैं, जो निकाय चुनाव से ठीक पहले हो रहे हैं. बता दें कि यह चुनाव दोनों ही दलों के लिए सेमीफाइनल की तरह माने जा रहे हैं.