जयपुर.एसीबी ने 2860 पेज के चालान में कहा कि बीवीजी कंपनी का नगर निगम पर 276 करोड़ रुपये बकाया था. बकाया राशि के भुगतान के लिए बीवीजी कंपनी के प्रतिनिधि ओमकार सप्रे, निलंबित मेयर सौम्या के पति राजाराम गुर्जर के बीच में बातचीत हुई. इस दौरान निंबाराम की भी मौजूदगी रही.
बातचीत में बकाया भुगतान के बदले बीस करोड़ रुपये की रिश्वत की बात की गई. इस पर एसीबी ने मामले की जांच की और राजाराम गुर्जर, बीवीजी कंपनी के प्रतिनिधि ओमकार सप्रे, संदीप चौधरी और निंबाराम के खिलाफ पीसी एक्ट की धारा 7 व 8 व आईपीसी की धारा 120 के तहत मामला दर्ज किया. वहीं एसीबी ने संबंधित वीडियो में मौजूद राजाराम व निंबाराम की पहचान के लिए उसे जयपुर एफएसएल में भिजवाया था और एफएसएल में भी इसकी पुष्टि हुई है.