जयपुर. राजधानी की हरमाड़ा थाना पुलिस ने एचपीसीएल की पाइप लाइन में सेंधमारी कर डीजल चुराने वाली गैंग का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने गैंग के पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस गिरफ्त में आए बदमाश पिकअप चालक और गिरोह के कंट्रोल रूम को संभालने वाले शख्स हैं. हालांकि गैंग का सरगना और कुछ अन्य लोग अभी फरार चल रहे हैं. जिनकी तलाश में पुलिस दबिश कार्रवाई को अंजाम दे रही है. पाइप लाइन में सेंधमारी कर डीजल चुराने के तरीकों से प्रतीत होता है कि गैंग में टेक्नीशियन और इंजीनियर भी शामिल है. गिरोह चुराए हुए डीजल को ड्रम में भरकर राजधानी के आसपास के पेट्रोल पंप और शेखावाटी के अनेक पेट्रोल पंपों पर सस्ते दामों पर बेचता था.
HPCL पाइप लाइन से डीजल चुराने वाली गैंग का पर्दाफाश, 5 बदमाश गिरफ्तार - डीजल चुराना
राजधानी की हरमाड़ा थाना पुलिस ने HPCL की पाइप लाइन में सेंधमारी कर डीजल चुराने वाली गैंग का भंडाफोड़ कर 5 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. वहीं गैंग का सरगना और कुछ अन्य सदस्य फरार हैं. चोरी के तरीकों को देखकर लगता है कि गिरोह में टेक्नीशियन और इंजीनियर भी शामिल है.
पुलिस ने गिरोह में शामिल सिंबू सैनी, मुकेश कुमार, दिनेश मीणा, धर्मेंद्र सिंह और ओम प्रकाश को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से दो पिकअप, दो बाइक के साथ बड़ी मात्रा में चोरी किया गया डीजल भी बरामद किया गया है. वहीं गैंग के सरगना बलजीत सिंह, राकेश दुबे और सरदार सिंह फिलहाल फरार चल रहे हैं. गिरोह में शामिल प्रोफेशनल लोगों ने तकनीकी जानकारी के आधार पर मकान से लेकर तेल कंपनी की मुख्य पाइप लाइन तक सुरंग बनाई और वॉल्व जोड़कर पाइप लाइन बिछा दी. गिरोह ने एक मकान में कंट्रोल रूम भी बनाया. जिसके जरिए हर रोज हजारों लीटर डीजल चोरी कर सस्ते दामों पर पेट्रोल पंप पर बेच दिया करते थे.
गिरोह के शातिर सदस्य राजावास इलाके से गुजर रही एचपीसीएल की पाइप लाइन में सेंधमारी कर डीजल चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे थे. गिरोह ने 10 से 11 फीट की गहराई में सुरंग खोदकर पाइप लाइन बिछाई और फिर डीजल चुराया. इस दौरान गिरोह द्वारा पूरा काम इतनी सफाई से किया गया कि आसपास रहने वाले लोगों तक को डीजल चोरी के खेल की भनक तक नहीं लगी. फिलहाल पुलिस अन्य सदस्यों की तलाश में लगातार दबिश की कार्रवाई को अंजाम दे रही है.