जयपुर. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को केंद्र सरकार का बजट (Union Budget 2022) पेश किया और इस दौरान अलग-अलग सेक्टर्स को लेकर कई घोषणाएं की गई. बजट के बाद कारोबारियों का कहना (Businessmen of Rajasthan on Union Budget 2022) है कि बजट काफी राहत देने वाला है. हालांकि, इस बार बजट में टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं किया गया.
बजट को लेकर कारोबारियों का कहना है कि केंद्र की ओर से पेश किया गया यह बजट काफी राहत देने वाला है क्योंकि इसमें हर तरह के सेक्टर पर फोकस किया गया है. बजट को लेकर सीआईआई राजस्थान के चेयरमैन संजय साबू का कहना है कि कोविड-19 संक्रमण के चलते व्यापार जगत को काफी नुकसान उठाना पड़ा है. हालांकि आज जो बजट पेश किया गया है उसे देखते हुए लग रहा है कि इकोनामी वापस ट्रैक पर आ रही है.
पढ़ें- Dotasra on Union Budget 2022: 'बजट ने देश को निराश किया, केवल कुछ उद्योगपति का रखा ध्यान'
पिछले बजट में भी ग्रोथ पर विशेष फोकस रखा गया था और इस बार भी बजट में यह देखने को मिला है. इस बजट में सोशल वेलफेयर स्कीम पर भी फोकस किया गया और इंफ्रास्ट्रक्चर के अंदर कैपिटल एक्सपेंडिचर में करीब 35 परसेंट की बढ़ोतरी की गई है. यह एक रिकॉर्ड बढ़ोतरी है और सरकार की ओर से पेश किया गया यह बजट लंबे टर्म का बजट है.
युवाओं पर फोकस : एजुकेशन सेक्टर से जुड़े युवा कारोबारी राहुल का कहना है कि इस बजट में एजुकेशन सेक्टर पर विशेष फोकस सरकार ने किया. बजट में सरकार ने डिजिटल यूनिवर्सिटी बनाने की बात कही है और वन क्लास वन चैनल के माध्यम से एजुकेशन को बढ़ावा देने की बात भी इस बजट में सरकार की ओर से की गई है तो ऐसे में इस महामारी के दौरान एजुकेशन से दूर हो चुके बच्चों और युवा एक बार फिर से पढ़ाई से जुड़ सकेंगे. ऐसे में युवा कारोबारी राहुल का मानना है कि यह बजट ही युवाओं पर भी केंद्रित किया गया है.
टैक्स स्लैब में नहीं बदलाव : केंद्र सरकार के इस बजट में टैक्स स्लैब कोई बदलाव नहीं किया गया है. हालांकि उम्मीद लगाई जा रही थी कि आम आदमी को सरकार टैक्स में राहत देगी, लेकिन बजट में इस पर बात नहीं की गई. कारोबारी गौरव रुंगटा का कहना है कि केंद्र सरकार का यह बजट काफी प्रोग्रेसिव है. कोरोना के इस पांडेमिक को देखते हुए सरकार ने एमएसएमई सेक्टर पर विशेष फोकस किया है क्योंकि एमएसएमई सेक्टर के लिए जो गारंटीड लोन स्कीम सरकार की लेकर आई थी उसे 1 साल बढ़ा दिया गया है तो ऐसे में कारोबारियों की काफी राहत मिलेगी.
पढ़ें- Union Budget 2022 : लोक सभा में वित्त मंत्री सीतारमण का बजट भाषण, जानिए मुख्य बिंदु
स्टार्टअप को मिलेगा बढ़ावा : कारोबारियों का कहना है कि (Businessmen of Rajasthan on Union Budget 2022) सरकार ने बैंक गारंटी से लेकर लोन से जुड़ी स्कीमों पर विशेष फोकस किया है तो ऐसे में जो स्टार्टअप शुरू करना चाह रहे हैं उन्हें काफी राहत मिलेगी. कारोबारियों का कहना है कि रेलवे सेक्टर में एमएसएमई को बढ़ावा देने की बात बजट में कही गई है तो ऐसे में नए स्टार्टअप शुरू हो सकेंगे. सरकार ने इस बजट में डिजिटलाइजेशन पर विशेष फोकस किया है और सरकार ने डिजिटल करेंसी लाने की बात कही है. हालांकि क्रिप्टोकरंसी पर सरकार ने टैक्स लगाने की बात बजट में की है. ऐसे में कुल मिलाकर कारोबारियों का कहना है कि बजट आमतौर पर राहत देने वाला रहा है.
कोरोना इस दौर में थोड़ा भी मिले तो मन खुश हो जाता है: केंद्र सरकार के इस बजट को लेकर महिला कारोबारियों का कहना था कि केंद्र सरकार का यह बजट काफी पॉजिटिव है. सरकार ने अपने इस बजट में मिशन शक्ति, मिशन वात्सल्य और बच्चों के एजुकेशन को लेकर विशेष घोषणा की. इस मौके पर महिला कारोबारी अपरा का कहना है कि सरकार का यह बजट कोरोना के इस दौर में काफी राहत देने वाला है. उन्होंने कहा कि सरकार ने बजट में महिलाओं और बच्चों के पोषण को लेकर विशेष कदम उठाने की बात कही है. कोरोना के बाद बच्ची 2 साल से स्कूल नहीं जा पा रहे तो ऐसे में ई एजुकेशन की बात भी बजट में हुई है.
महिला कारोबारी निवेदिता सहाड़ा का कहना है कि केंद्र सरकार का यह बजट इकोनामी को बूस्ट देने वाला है. सरकार ने अपने इस बजट में इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने की बात कही है. इसके तहत पानी और इससे जुड़े सभी कारोबार पर विशेष फोकस किया गया है. सरकार ने अपने इस बजट में नई रेल व्यवस्थाएं शुरू करने की बात कही है तो ऐसे में निश्चित तौर पर इंफ्रास्ट्रक्चर और मैन्युफैक्चर से जुड़े कारोबार को बढ़ावा देगा.