जयपुर.प्रदेश की गहलोत सरकार ने गुरुवार को पटाखे से प्रतिबंध हटा लिया. जयपुर शहर के पटाखा व्यवसायी शुक्रवार को परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास का आभार जताने उनके निवास पर पहुंचे. सिविल लाइंस स्थित प्रताप सिंह खाचरियावास के निवास पर पटाखा व्यवसायियों ने माला पहनाकर प्रताप सिंह खाचरियावास का आभार जताया.
पटाखा व्यवसायियों ने कहा कि प्रताप सिंह खाचरियावास और अन्य कांग्रेस के जनप्रतिनिधियों के प्रयास से ही पटाखों के बेचने और जलाने से प्रतिबंध हटाया गया है. एसोसिएशन ऑफ फायर वर्क्स आर्टिस्ट के बैनर तले पटाखा व्यवसायी मंत्री के आवास पहुंचे. एसोसिएशन के महामंत्री जहीर अहमद ने बताया कि परिवहन मंत्री ने पटाखा व्यवसायियों, कलाकारों, शोरगरों और लघु पटाखा मजदूरों के लिए संघर्ष किया और हमारी आवाज को सरकार तक पहुंचाया, इसी कारण मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पटाखों पर लगी पाबंदी को हटाया है.