जयपुर. राजधानी के करणी विहार थाना क्षेत्र में रविवार रात 9 बजे कारोबारी के साथ लूट की वारदात के मामले में पीड़ित नरेश कृष्णिया ने दम तोड़ दिया है. गंभीर रूप से घायल व्यापारी का एसएमएस अस्पताल में इलाज चल रहा था. लेकिन 24 घंटे बाद सोमवार रात 9 बजे कारोबारी की सांसे थम गई.
नरेश कृष्णिया पिछले 24 घंटे से वेंटिलेटर पर थे. बता दें कि प्रॉपर्टी कारोबारी नरेश कृष्णिया रविवार रात दिल्ली से जयपुर आ रहे थे. तभी करणी विहार थाना इलाके में उनके साथ लूट और मारपीट की घटना हुई. कार सवार बदमाशों ने पहले तो व्यापारी की आंखों में मिर्च पाउडर डाला और फिर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर जहर दे दिया.
पढ़ें-राजधानी में बदमाशों के हौसले बुलंद, व्यापारी की आंखों में मिर्च डालकर लूटी करोड़ों की रकम, हालत नाजुक
वहीं, इस वारदात के बाद गंभीर रुप से घायल कारोबारी को एसएमएस अस्पताल ले जाया गया. जहां हालत गंभीर होने के चलते उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया. लेकिन 24 घंटे बाद इलाज के दौरान व्यापारी ने दम तोड़ दिया. फिलहाल, करणी विहार थाना पुलिस के हाथ इस मामले में खाली है. वारदात के 24 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ कोई ठोस सबूत नहीं लगा है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के साथ ही अलग-अलग एंगल से जांच कर रही है.