जयपुर.सूदखोरों से परेशान होकर कारोबारी के सुसाइड करने का मामला (businessman committed suicide in Jaipur) सामने आया है. छपाई का काम करने वाले कारोबारी ने सूदखोरों से परेशान होकर जल महल में छलांग लगा कर जान दे दी. मूल रकम के साथ मुंह मांगा ब्याज देने के बाद भी सूदखोर रुपए मांग रहे थे. कारोबारी ने घरवालों को सूदखोरों का नाम बता कर सुसाइड किया है. परिजनों की ओर से ब्रह्मपुरी थाने में सूदखोरों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है.
मृतक आमिर मालपुरा गेट थाना क्षेत्र का रहने वाला बताया जा रहा है. आमिर ने गुरुवार को जल महल में छलांग लगाकर सुसाइड किया था. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को जल महल से बरामद किया था. मृतक के पिता ने मामला दर्ज करवाया है. पुलिस के मुताबिक मृतक के पिता ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि आमिर कुछ दिनों से बहुत परेशान दिखाई दे रहा था.
पढ़ें.Suicide case in Barmer: युवक ने फांसी का फंदा लगाकर दी जान, 2 साल पहले भी ट्रेन से कूदकर की थी सुसाइड की कोशिश
उन्होंने बताया कि सूदखोरों को ब्याज समेत रकम देने के बाद भी रुपए मांग कर परेशान कर रहे हैं. सड़क पर रोककर गाली गलौज करके रुपए मांगते थे और धमकियां भी दे रहे थे. पीड़ित के पिता ने असलम, अशरफ और कासिम समेत अन्य लोगों पर आरोप लगाए हैं.
मृतक ने छपाई का काम करने के लिए रुपए उधार लिए थे. जिसके बदले स्टांप और खाली कागजात आरोपियों ने साइन करवा लिए थे. मूल रकम और ब्याज चुकाने के बाद भी 1.55 लाख रुपए स्टांप और खाली दस्तावेजों के पेटे आरोपियों को दिए गए थे. लेकिन इसके बाद भी आरोपी रुपए मांग कर परेशान कर रहे थे.
पुलिस ने नामजद आरोपियों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू कर दी है. ब्रह्मपुरी थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.