राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

REET Exam 2021: परीक्षा के दौरान नेट बंदी, करोड़ों का ऑनलाइन कारोबार प्रभावित - online business affected

रीट परीक्षा के दौरान प्रदेश में इंटरनेट सेवाओं को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. जिस वजह से आनलाइन कारोबार पर भी बुरा असर पड़ा है.

रीट परीक्षा के दौरान नेट बंदी, net closure during reet exam
नेट बंदी की वजह से करोड़ो का नुकसान

By

Published : Sep 26, 2021, 4:10 PM IST

Updated : Sep 26, 2021, 5:07 PM IST

जयपुर.रीट की परीक्षा के चलते प्रदेश में इंटरनेट सेवाओं को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. दरअसल परीक्षा में किसी तरह की कोई धांधली न हो इसके चलते प्रशासन नें लगभग सभी जिलों में इंटरनेट सेवाओं को पूरी तरह से बंद कर दिया है. ऐसे में इंटरनेट बंद होने के कारण आनलाइन कारोबार पर भी असर देखने को मिला है. आनलाइन कैब बुकिंग से लेकर फूड डिलिवरी और आनलाइन पेमेंट एप आदि से जुड़ी सेवाएं इस दौरान प्रभावित रही.

पढ़ेंःREET EXAM: बहरोड़ में देर से शुरू हुई पहली पाली की परीक्षा दोबारा होगी, पेपर लेट मामले में दोषियों पर होगी कार्रवाई

प्रदेश की बात करें तो इंटरनेट बंद होने को कारण आनलाइन से जुड़ा करोड़ों रुपए का कारोबार इस दौरान प्रभावित रहा. आनलाइन कारोबार से जुडे़ कारोबारियों का कहना है कि प्रशासन के निर्देश के बाद रविवार को रीट प​रीक्षा के कारण इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई है.

ऐसे में आनलाइन से जुड़ा पूरा कारोबार ठप पड़ गया है. खासतौर पर कैब बुकिंग और आनलाइन फूड डिलिवरी से जुडे़ कारोबार पर काफी असर देखने को मिला है. आनलाइन फूड कारोबार से जुडे़ कारोबारियों का कहना है कि राजधानी जयपुर की बात की जाए तो रविवार के दिन बड़ी संख्या में फूड डिलिवरी घरों तक की जाती है. हांलाकि परीक्षा को देखते हुए प्रशासन की ओर से पहले ही साफ था कि इंटरनेट सेवाएं बंद हो सकती हैं तो ऐसे में आनलाइन से जुड़े कारोबारी पहले से ही तैयार थे.

पढ़ेंःREET में हंगामा: अलवर के बहरोड़ में 30 मिनट देर से शुरू हुई परीक्षा, प्रशासन की सफाई...कहा- शाहजहांपुर के पास जाम में फंसी गाड़ी

वहीं रेस्टोरेंट या किराना स्टोर पर आजकल आनलाइन पेमेंट काफी लोकप्रिय हो गया है तो ऐसे में इंटरनेट बंद होने का असर इस पर भी देखने को मिल रहा है. आंकड़ों की बात करें तो एक दिन नेट बंदी होने के कारण करीब 10 करोड़ से अधिक का करोबार पूरे जयपुर में प्रभावित हुआ है. हालाकि शाम 5 बजे बाद इंटरनेट सेवाएं वापस से बहाल करने की बात कही गई है.

Last Updated : Sep 26, 2021, 5:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details