राजस्थान

rajasthan

By

Published : May 19, 2020, 7:57 PM IST

ETV Bharat / city

अनाज मंडियों के व्यापार में तेजी, लेकिन फल सब्जी के भाव अभी भी स्थिर

जयपुर के आसपास के क्षेत्रों की मंडियों में कारोबार तेजी से होने लगा है. लांकि चारदीवारी में स्थित चांदपोल और सूरजपोल मंडी में काम शुरू नहीं हो पाया है. क्योंकि चारदीवारी क्षेत्र को अभी भी लॉकडाउन किया गया है.

जयपुर अनाज मंडी, Jaipur Grain Market
अनाज मंडियों के व्यापार में तेजी

जयपुर.सरकार की ओर से लॉकडाउन में दी गई ढील के बाद मंगलवार को प्रदेश की मंडियों के व्यापार में गति आई है. जयपुर की कुकरखेड़ा मंडी में मंगलवार को किसान अपनी उपज लेकर पहुंचे. हालांकि चारदीवारी में स्थित चांदपोल और सूरजपोल मंडी में काम शुरू नहीं हो पाया है. क्योंकि चारदीवारी क्षेत्र को अभी भी लॉकडाउन किया गया है. दुकानें खोलने की अनुमति प्रशासन की ओर से नहीं मिली है.

अनाज मंडियों के व्यापार में तेजी
जयपुर के अलावा आसपास के क्षेत्रों में स्थित मंडियों में भी कारोबार तेज होने लगा है. लेकिन, अनाज मंडी से जुड़े जो भाव है उनमें किसी प्रकार की तेजी देखने को नहीं मिल रही है.

मंडी भाव

  • गेंहूं 2000-2200 रु प्रति क्विंटल
  • जो 1400-1450 रु प्रति क्विंटल
  • सरसों 3800-3850 रु प्रति क्विंटल
  • चना 3950-4000 रु प्रति क्विंटल
  • मक्का 1300-1350 रु प्रति क्विंटल

    इसके अलावा राजधानी जयपुर की सबसे बड़ी मुहाना फल सब्जी मंडी में मंगलवार को फल और सब्जी की आवक सामान्य रही. हालांकि जयपुर के आसपास के क्षेत्रों से किसान अपनी उपज लेकर मंडी में पहुंच रहे हैं. लेकिन, इसके बावजूद सब्जी और फलों के भाव में तेजी नहीं देखने को मिली.

    मुहाना सब्जी मंडी भाव
  • टमाटर 4 से 6 रुपए किलो
  • लोकी 6 से 8 रु किलो
  • टिंडे 10 से 15रु किलो
  • पालक 5 रु किलो
  • धनियां 10 से 12 रु किलो
  • फूलगोभी 6 से 8 रु किलो
  • मिर्च 5 से 10 रु किलो
  • नीबू 35 से 40 रु किलो
  • अदरक 40 से 45 रु किलो
  • खीरा 5 से 6 रु किलो
  • कद्दू 5 से 6 रु किलो
  • भिंडी 15 से 20 रु किलो
  • प्याज 20 से 25 रु किलो
  • आलू 25 से 30 रु किलो
  • करेला 12 से 15 रु किलो
  • ग्वार फली 10 से 18 रु किलो
  • पत्ता गोभी 3 से 5 रु किलो
  • तुरई 6 से 8 रु किलो
  • केरी 20 से 25 रु किलो

    मुहाना फल मंडी भाव
  • आम 90 रु किलो
  • अंगूर 70 रु किलो
  • पपीता 30 रु किलो
  • अनार 70 रु किलो
  • सेब 100 रु किलो
  • केला 25 रु किलो
  • तरबूज 20 रु किलो
  • खरबूज 15 रु किलो

ABOUT THE AUTHOR

...view details