जयपुर. कृषक कल्याण कोष के नाम पर 2 प्रतिशत अनाज मंडियों में टैक्स बढ़ाने के विरोध में अगले 5 दिन मंडिया बंद हैं. ऐसे में अनाज मंडियों में माल की आवाजाही बंद रही. इसके अलावा जयपुर की सबसे बड़ी मुहाना फल-सब्जी मंडी में कारोबारी के पॉजिटिव पाए जाने के बाद फल सब्जी मंडी में भी कारोबार प्रभावित रहा.
मुहाना सब्जी मंडी भाव
टमाटर --8 से 14 रुपए किलो
लोकी - 10 से 12 रु किलो
टिंडे - 10 से 15 रु किलो
पालक - 4 रु किलो
धनिया - 12 से 15 रु किलो
फूलगोभी - 8 रु किलो
मिर्च - 8 से 10 रु किलो
नींबू - 30 से 40 रु किलो
अदरक - 55 से 65 रु किलो
खीरा - 4 से 8 रु किलो