राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर: कोरोना महामारी की वजह से मुहाना फल-सब्जी मंडी में कारोबार ठप...

सरकार ने कृषक कल्याण कोष के नाम पर 2 प्रतिशत अनाज मंडियों में टैक्स बढ़ाया है. जिसके विरोध में अगले 5 दिन के लिए मंडिया बंद हैं. जिसके चलते अनाज मंडियों में माल की आवाजाही बंद रही.

jaipur news, rajasthan news, hindi news
प्रदेश में अनाज मंडिया बंद होने से नहीं पहुंचा माल

By

Published : May 7, 2020, 11:19 PM IST

जयपुर. कृषक कल्याण कोष के नाम पर 2 प्रतिशत अनाज मंडियों में टैक्स बढ़ाने के विरोध में अगले 5 दिन मंडिया बंद हैं. ऐसे में अनाज मंडियों में माल की आवाजाही बंद रही. इसके अलावा जयपुर की सबसे बड़ी मुहाना फल-सब्जी मंडी में कारोबारी के पॉजिटिव पाए जाने के बाद फल सब्जी मंडी में भी कारोबार प्रभावित रहा.

मुहाना सब्जी मंडी भाव

टमाटर --8 से 14 रुपए किलो

लोकी - 10 से 12 रु किलो

टिंडे - 10 से 15 रु किलो

पालक - 4 रु किलो

धनिया - 12 से 15 रु किलो

फूलगोभी - 8 रु किलो

मिर्च - 8 से 10 रु किलो

नींबू - 30 से 40 रु किलो

अदरक - 55 से 65 रु किलो

खीरा - 4 से 8 रु किलो

कद्दू - 3 से 5 रु किलो

भिंडी - 25 से 30 रु किलो

प्याज - 15 से 20 रु किलो

आलू -25 से 30 रु किलो

पढ़ें-यूपी से 250 बसों में भरतपुर पहुंचेंगे 10 हजार राजस्थानी श्रमिक, लोहागढ़ स्टेडियम को बनाया ट्रांजिट सेंटर

मुहाना फल मंडी भाव

आम - 100 रु किलो

अंगूर - 50 रु किलो

पपीता - 30 रु किलो

अनार - 80 रु किलो

सेब - 90 रु किलो

केला - 30 रु किलो

तरबूज 20 रु किलो

दरअसल, बुधवार को मुहाना फल सब्जी मंडी में पपीता कारोबारी पॉजिटिव पाया गया था. जिसके बाद खरीदारों की आवाजाही मंडी में काफी कम रही और आम दिनों की तुलना में गुरुवारको फल और सब्जी की आवक पर भी असर देखने को मिला.

ABOUT THE AUTHOR

...view details