जयपुर. उदयपुर हत्याकांड के चलते चारों तरफ आक्रोश का माहौल फैल गया है. ऐसे में हालात को काबू करने के लिए पिछले कुछ दिनों से प्रदेश के अलग-अलग जिलों में नोटबंदी कर दी गई है. हालांकि, कुछ जिलों में नेट सुविधा फिर से शुरू कर दी गई है, लेकिन जयपुर में रविवार शाम तक नेट बंदी लागू थी. ऐसे में जयपुर व्यापार महासंघ ने दावा किया है कि नेट बंदी के कारण करोड़ों रुपए का कारोबार पिछले कुछ दिनों में प्रभावित हुआ (Business affected due to internet ban) है.
जयपुर व्यापार महासंघ के अध्यक्ष सुभाष गोयल ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर कहा है कि प्रशासन की ओर से नेट बंद किए जाने से व्यापार का नुकसान हो रहा है. विशेष रूप से लघु कारोबारियों जैसे सब्जी व फल, चाय, रेस्टोरेन्ट, ठेले, किराना व्यापारी से लेकर अन्य रिटेल होलसेल कारोबार को नुकसान हुआ है. जयपुर व्यापार महासंघ ने दावा किया है कि हाल ही में हुई इस नेट बंदी के बाद अकेले जयपुर में 40000 करोड़ रुपए का कारोबार प्रभावित हुआ है. नेट बंदी के कारण नागरिकों को पानी, बिजली टेलीफोन के बिल पेमेंट करने में असुविधा हो रही है.