राजस्थान

rajasthan

By

Published : Jun 21, 2021, 10:02 PM IST

ETV Bharat / city

खुशखबरी: प्रदेश के विभिन्न मार्गों पर सुपर लग्जरी, एसी और सेमीडीलक्स बस सेवा शुरू

राज्य सरकार से अनुमति मिलने के बाद राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की ओर से बसों का संचालन फिर से शुरू कर दिया गया है. इसके लिए राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम ने बसों का रूट और किराया भी जारी कर दिया है. पढ़ें रिपोर्ट...

Buses start operating in rajasthan,  Rajasthan Roadways
बसों का संचालन शुरू

जयपुर. राजस्थान रोडवेज के यात्रियों के लिए खुशखबरी सामने आई है. प्रदेश के विभिन्न मार्गों पर रोडवेज की सुपर लग्जरी बसों का संचालन शुरू कर दिया गया है. लॉकडाउन के दौरान सभी बस सेवाएं बंद कर दी गई थी, जिसके बाद अब यात्रियों की मांग पर सुपर लग्जरी, वातानुकूलित और सेमीडीलक्स बस सेवा को फिर से शुरू कर दिया गया.

राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की ओर से राज्य सरकार से बस संचालन की अनुमति मिलने के बाद आमजन की सुविधा के मांग को देखते हुये जयपुर-उदयपुर, जयपुर-बाड़मेर वाया जोधपुर, जयपुर-बीकानेर मार्ग पर सुपर लग्जरी बस सेवा और जयपुर-कैलादेवी वाया दौसा, बालाजी व जयपुर से धौलपुर वाया भरतपुर सेमीडीलक्स बस सेवा, जयपुर से उदयपुर और धौलपुर के लिये एसी बस सेवाएं संचालित की गई है.

पढ़ें-राजस्थान रोडवेज के निजीकरण को लेकर परिवहन मंत्री ने दिया बड़ा बयान

ये है बसों की टाइमिंग...

राजस्थान रोडवेज के सीएमडी राजेश्वर सिंह के मुताबिक सुपर लग्जरी बस सेवा जयपुर से जोधपुर के लिये 06.32 बजे, 7.31, 8.30, 10.00, 12.30, 14.30, 16.00, 17.30 और 22.31 बजे प्रस्थान करेगी. जयपुर से बीकानेर के लिये 07.05 बजें, जयपुर से उदयपुर के लिये 11.01, 21.30 बजे प्रस्थान करेगी. जयपुर से कैला देवी के लिये सेमीडीलक्स बस सेवा 07.10 बजे और जयपुर से धौलपुर के लिये 13.01 और भरतपुर के लिये 06.50, 15.31 तथा 17.01 बजे प्रस्थान करेगी.

बसों का किराया

सीएमडी राजेश्वर सिंह के अनुसार जयपुर से उदयपुर के लिये 930 रुपये, जयपुर से जोधपुर के लिये 715 रुपये जयपुर से बीकानेर के लिये 590 रुपये, जयपुर-जोधपुर 360 रुपये, जयपुर-बाडमेर का नॉन एसी स्लीपर का 580 रुपये किराया निर्धारित किया गया है. इसके अलावा जयपुर से कैलादेवी के लिये 220 रुपये, जयपुर से भरतपुर के लिये 210 रुपये, वातानूकुलित बस के लिये जयपुर से उदयपुर का 560 रुपये और जयपुर से धौलपुर का 360 रुपये किराया निर्धारित किया है.

सीएमडी राजेश्वर सिंह के मुताबिक राज्य सरकार से अनुमति मिलने के बाद राजस्थान रोडवेज यात्रियों की मांग को देखते हुये निरन्तर बस सेवाओं में वृद्धि कर रहा है. रोडवेज की ओर से 2295 बसें 5476 परिचक्र और 8.78 लाख किलोमीटर संचालित कर 3.50 लाख यात्रियों को प्रतिदिन सफर करवाया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details