राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Motor vehicle tax में छूट देने के बाद बस संचालकों ने CM का जताया आभार

लॉकडाउन के बीच गहलोत सरकार की ओर से मोटर व्हीकल टैक्स में छूट दी गई है. जिसके बाद प्रदेश के निजी बस संचालकों ने सरकार के इस फैसले पर खुशी जाहिर की है. वहीं निजी बस ऑपरेटर्स ने मुख्यमंत्री आवास पर आकर अशोक गहलोत से मुलाकात की और उनका आभार जताया.

मोटर व्हीकल टैक्स में छूट, मुख्यमंत्री का आभार,  exemption in motor vehicle tax
मोटर व्हीकल टैक्स में छूट देने पर बस ऑपरेटर्स ने जताया आभार

By

Published : Jun 17, 2020, 10:53 PM IST

जयपुर.मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से उनके राजकीय निवास पर बुधवार शाम प्रदेश के विभिन्न निजी बस ऑपरेटर्स ने आकर मुलाकात की. बस ऑपरेटर्स ने मोटर व्हीकल टैक्स में दी गई छूट के लिए सीएम गहलोत का आभार व्यक्त किया. इन निजी बस ऑपरेटर्स ने कहा कि संकट की इस घड़ी में मोटर वाहन टैक्स में छूट देकर गहलोत ने उन्हें बड़ी राहत दी है. पूरे प्रदेशभर के निजी बस संचालकों को मुख्यमंत्री के इस संवेदनशील फैसले से बड़ा संबल मिला है.

मोटर व्हीकल टैक्स में छूट देने पर बस ऑपरेटर्स ने जताया आभार

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री गहलोत की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई बैठक में कोविड-19 लॉकडाउन के कारण निजी बसों का संचालन नहीं होने के आधार पर प्रदेश के निजी बस ऑपरेटर्स का अप्रैल, मई और जून महीने का शत-प्रतिशत मोटर व्हीकल टैक्स माफ करने का निर्णय किया गया. इसके अतिरिक्त जुलाई, अगस्त और सितम्बर महीने के लिए भी मोटर वाहन कर में राहत देने का फैसला किया गया.

ये पढ़ें:मंत्रियों, विधायकों और अधिकारियों संग CM गहलोत ने की VC, 21 जून से शुरू होगा ये बड़ा काम

ऑल राजस्थान कांट्रेक्ट कैरिज बस ऑपरेटर्स एसोसिएशन के राजेन्द्र शर्मा, स्टेज कैरिज एसोसिएशन के कैलाश शर्मा, टूरिस्ट बस एसोसिएशन के अनिल जैन सहित अन्य निजी बस ऑपरेटर्स ने कहा कि प्रदेशभर में करीब 30 हजार से अधिक निजी बसें हैं. इनका टैक्स माफ करने पर उन्हें भारी राहत मिली है. वहीं, सीएम गहलोत के इस संवेदनशील निर्णय से बस संचालकों में खुशी है.

इस दौरान परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने कहा, कोरोना संकट की इस घड़ी में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने समाज के हर वर्ग को राहत प्रदान की है. बस ऑपरेटर्स की पीड़ा को समझते हुए लिया गया यह फैसला भी इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. इस अवसर पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा, अतिरिक्त मुख्य सचिव परिवहन राजीव स्वरूप, परिवहन आयुक्त रवि जैन और सूचना एवं जनसम्पर्क आयुक्त महेन्द्र सोनी भी उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details