राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर: सीकर, बीकानेर, गंगानगर जाने वाली बसें 15 जुलाई से केंद्रीय बस स्टैंड सिंधी कैंप से चलेंगी

राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के सीएमडी नवीन जैन के मुताबिक कोरोना वायरस संक्रमण के दौर में भीड़-भाड़ से बचने और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के उद्देश्य से चोमू पुलिया से अलग-अलग शहरों के लिए बसों को संचालित किया जा रहा है.

jaipur news, rajasthan news, राजस्थान न्यूज, जयपुर न्यूज
15 जुलाई से केंद्रीय बस स्टैंड सिंधी कैंप से होंगे संचालित

By

Published : Jul 15, 2020, 12:13 AM IST

जयपुर. राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की ओर से सीकर, बीकानेर, गंगानगर की ओर जा रही कुछ बसें राजधानी के केंद्रीय बस स्टैंड सिंधी कैंप से भी संचालित होगी. राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के सीएमडी नवीन जैन के मुताबिक कोरोना वायरस संक्रमण के दौर में भीड़-भाड़ से बचने और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के उद्देश्य से चोमू पुलिया से विभिन्न शहरों के लिए बसों को संचालित किया जा रहा है.

यात्री चोमू पुलिया बस स्टैंड या केंद्रीय बस स्टैंड सिंधी कैंप से समय अनुसार जानकारी लेकर राजस्थान रोडवेज की बस सेवा का लाभ ले सकते हैं. आगरा और दिल्ली की ओर जाने वाली बसों का संचालन ट्रांसपोर्ट नगर और नारायण सिंह सर्किल बस स्टैंड से किया जा रहा है. भीड़भाड़ से बचने और बनाए रखने के लिए राजस्थान रोडवेज की ओर से संचालित सभी रूटों पर यात्री ऑनलाइन बुकिंग रोडवेज की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं. ऑनलाइन बुकिंग करने वाले रजिस्टर्ड यात्री को 5 प्रतिशत प्रोत्साहन राशि कैशबैक मिलेगा.

राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के सेवानिवृत्त कर्मचारियों की रोडवेज पेंशन या सीसीएस पेंशन के मामलों में देरी और अन्य शिकायतों को देखते हुए निर्णय लिया गया है कि बकाया पेंशन प्रकरणों के लिए अभियान रोडवेज मुख्यालय से चलाया जाएगा. यानी कि राजस्थान रोडवेज मुख्यालय बकाया पेंशन प्रकरणों को अभियान के रूप में निपटाएगा.

पढ़ें:PCC मुख्यालय से हटा पायलट का नामोनिशान, तस्वीरों और कागजातों की बंधी पोटली

राजस्थान रोडवेज के सीएमडी नवीन जैन के मुताबिक रोडवेज के सेवानिवृत्त कर्मचारी अपने पेंशन प्रकरणों के संबंध में संपर्क करते रहते हैं. उनकी सुविधा और पेंशन प्रकरणों को त्वरित गति प्रदान करने के उद्देश्य से 31 जुलाई तक अभियान चलाने का निर्णय लिया गया है. सेवानिवृत्त कर्मचारी रोडवेज पेंशन धारी है. अपनी परियोजनाओं के साथ सेवानिवृत्ति आदेश, नोड्यूज सहित अन्य विवरण ईमेल आईडी पर भेज सकते हैं. कर्मचारी अपनी परिवेदना ईमेल के अलावा डाक से भी संयुक्त महाप्रबंधक वित्त को भेज सकते हैं.

पेंशन प्रकरणों के लिए सभी कर्मचारी संघों से भी कहा गया है कि सूची की जगह सेवानिवृत्त कर्मचारी की पूर्व सूचना के साथ ही परिवेदना प्रस्तुत करें. मुख्यालय स्तर पर वित्त संवर्ग के लिए महाप्रबंधक वित्त मंत्रायलिक और यांत्रिक संवर्ग के लिए उप महाप्रबंधक प्रशासन और यातायात के लिए उप महाप्रबंधक यातायात को पेंशन प्रकरणों की जिम्मेदारी दी गई है.

अगस्त माह में विस्तृत कैलेंडर तैयार कर प्रकरणों को निपटाने की कार्रवाई की जाएगी. इसके लिए कार्यकारी निदेशक प्रशासन और यातायात एमपी मीणा को प्रभारी बनाया गया है. वित्तीय सलाहकार वीना गुप्ता और कार्यकारी निदेशक हारून अली इस कार्य को मॉनिटर करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details