जयपुर. राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की ओर से सीकर, बीकानेर, गंगानगर की ओर जा रही कुछ बसें राजधानी के केंद्रीय बस स्टैंड सिंधी कैंप से भी संचालित होगी. राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के सीएमडी नवीन जैन के मुताबिक कोरोना वायरस संक्रमण के दौर में भीड़-भाड़ से बचने और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के उद्देश्य से चोमू पुलिया से विभिन्न शहरों के लिए बसों को संचालित किया जा रहा है.
यात्री चोमू पुलिया बस स्टैंड या केंद्रीय बस स्टैंड सिंधी कैंप से समय अनुसार जानकारी लेकर राजस्थान रोडवेज की बस सेवा का लाभ ले सकते हैं. आगरा और दिल्ली की ओर जाने वाली बसों का संचालन ट्रांसपोर्ट नगर और नारायण सिंह सर्किल बस स्टैंड से किया जा रहा है. भीड़भाड़ से बचने और बनाए रखने के लिए राजस्थान रोडवेज की ओर से संचालित सभी रूटों पर यात्री ऑनलाइन बुकिंग रोडवेज की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं. ऑनलाइन बुकिंग करने वाले रजिस्टर्ड यात्री को 5 प्रतिशत प्रोत्साहन राशि कैशबैक मिलेगा.
राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के सेवानिवृत्त कर्मचारियों की रोडवेज पेंशन या सीसीएस पेंशन के मामलों में देरी और अन्य शिकायतों को देखते हुए निर्णय लिया गया है कि बकाया पेंशन प्रकरणों के लिए अभियान रोडवेज मुख्यालय से चलाया जाएगा. यानी कि राजस्थान रोडवेज मुख्यालय बकाया पेंशन प्रकरणों को अभियान के रूप में निपटाएगा.