राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

विधायक लाहोटी की पहल: लॉकडाउन में दिवंगत हुए लोगों की अस्थि विसर्जन के लिए बस किए रवाना

लॉकडाउन के बीच दिवगंत हुए लोगों के अस्थि विसर्जन के लिए भाजपा विधायक लाहोटी ने एक अनोखी पहल शुरू की है. इसके तहत रविवार को सांगानेर क्षेत्र से 27 परिवारों के 35 लोगों को बस की सहायता से हरिद्वार के लिए भेजा गया. इस मौके पर जयपुर शहर सांसद रामचरण बोहरा और शहर अध्यक्ष सुनील कोठारी भी मौजूद रहे.

jaipur news, जयपुर की खबर
लॉकडाउन में दिवंगत हुए लोगों की अस्थि विसर्जन के लिए बस रवाना

By

Published : May 17, 2020, 9:09 PM IST

जयपुर.वैश्विक महामारी कोरोना के चलते हुए लॉकडाउन के दौरान दिवंगत हुए लोगों के अस्थि विसर्जन को लेकर भाजपा विधायक अशोक लाहोटी ने एक अनोखी पहल की है. इसके तहत रविवार को जयपुर के सांगानेर विधानसभा क्षेत्र के 27 परिवारों के 35 लोगों को हरिद्वार के लिए बस से रवाना किया गया. इस बस की व्यवस्था, सभी परिवारों के आने-जाने का पूरा खर्चा लाहोटी ने उठाया है. वहीं, इस बस को मानसरोवर के द्वारकादास पार्क से रविवार की शाम को रवाना किया गया.

लॉकडाउन में दिवंगत हुए लोगों की अस्थि विसर्जन के लिए बस रवाना

अशोक लाहोटी ने बताया कि इस संबंध में राज्य सरकार से विशेष अनुमति प्राप्त की गई और फिर सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान में रखते हुए 54 सीट की क्षमता वाली बस ली गई. उन्होंने बताया कि पहले चरण में 35 परिवार जनों को कोरोना वायरस से बचाव के लिए मास्क, सैनिटाइजर, साबुन और अन्य आवश्यक सामग्री के साथ बस में रवाना किया गया.

पढ़ें- बड़े आर्थिक पैकेज के ऐलान के बाद भी जनता को तत्काल राहत का रहेगा इंतजारः प्रो. जेपी यादव

लाहोटी की माने तो बस सोमवार की सुबह हरिद्वार पहुंचेगी और वहां हिंदू रीति-रिवाजों के साथ अस्थि विसर्जन कर शाम को ही रवाना होकर मंगलवार की सुबह तक जयपुर पहुंचेगी. लाहोटी के अनुसार जल्द ही दूसरे चरण में और भी बस हरिद्वार और पुष्कर के लिए रवाना की जाएगी. इस संबंध में सांगानेर क्षेत्र के कार्यकर्ता, वार्ड और कॉलोनियों में जानकारी लेकर ऐसे इच्छुक परिवारों की सूची तैयार कर रहे हैं. वहीं, इस मौके पर जयपुर शहर सांसद रामचरण बोहरा और शहर अध्यक्ष सुनील कोठारी भी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details