राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Big News : पंजाब के रोपड़ में राजस्थान के पांच लोगों की मौत, बस से टक्कर के बाद भाखड़ा नहर में जा गिरी कार - ETV Bharat Rajasthan News

पंजाब के रोपड़ में बड़ा हादसा हुआ है, जहां निजी कंपनी की बस और एक कार की टक्कर हो गई. जिसके बाद कार सीधा (Rajasthan Number Car Fell in Bhakra Canal) भाखड़ा नहर में जा गिरी. यहां जानिए क्या है पूरा मामला...

Five Rajasthan People Died in Punjab
पंजाब के रोपड़ में राजस्थान के पांच लोगों की मौत

By

Published : Apr 18, 2022, 5:03 PM IST

Updated : Apr 18, 2022, 10:40 PM IST

रोपड़/जयपुर. पंजाब के रोपड़ से एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां बस से टक्कर के बाद (Bus Car Collision in Ropar Punjab) एक कार भाखड़ा नहर में जा गिरी. हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई. सोमवार को सुबह यह हादसा हुआ है, जिसके बाद पुलिस ने तुरंत गोताखोरों की मदद से कार की खोज शुरू कर दी. वहीं, करीब ढाई घंटे की मशक्कत के बाद कार को नहर से बाहर निकाला जा सका.

कार राजस्थान नंबर की है, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि (Rajasthan Number Car Fell in Bhakra Canal) यह लोग हिमाचल प्रदेश से वापस राजस्थान जा रहे थे. इस दौरान रोपड़ में यह हादसा हो गया. कार में दो पुरुष, दो महिलाएं और एक बच्चे की लाश मिली है. पुलिस के मुताबिक बस का चालक मौके से फरार हो गया है, लेकिन बस को कब्जे में ले किया गया है और कार्रवाई की जा रही है.

पढ़ें :Road Accident in Udaipur: कार ने बाइक को मारी टक्कर, 4 लोगों की मौत

यहा है पूरा मामला : सीकर के डॉक्टर और उनका परिवार पंजाब से लौटते समय हादसे का शिकार हो गया. जालंधर रोपड़ के भाखड़ा नहर पुल पर सोमवार दोपहर 12 बजे निजी बस ने ओवरटेक करते हुए कार को टक्कर मार दी. कार नहर में गिर गई. हादसे में डॉक्टर, उनकी पत्नी, बच्चों सहित 5 लोगों की मौत हो गई. वहीं 2 और 4 साल की दो बच्चियां लापता हैं. उनकी तलाश भी नहर में की जा रही है. डॉक्टर 13 अप्रैल को परिवार के साथ घूमने गए थे. सोमवार रात तक वापस आने का प्रोग्राम था.

सीकर SP कुंवर राष्ट्रदीप ने बताया कि पंजाब पुलिस से हादसे की जानकारी मिली है. रींगस CHC में कार्यरत हड्‌डी रोग विशेषज्ञ डॉ. सतीश कुमार पूनिया, उनकी पत्नी सरिता पूनिया, बेटा राजा उर्फ दक्ष (14), डॉ. पूनिया का साला राजेश देवंदा (35) और राजेश की पत्नी रीना की मौत हो गई. डॉक्टर की दो साल की बेटी राजवी और उनके साले के बड़े भाई की 4 साल की बेटी गुड़िया की नहर में तलाश जारी है.

सीकर के डॉक्टर और उनका परिवार

डॉ. सतीश पूनिया की पत्नी सरिता पूनिया राजकीय स्कूल किशनमानपुरा में टीचर थीं. दंपती का बेटा दक्ष आठवीं क्लास में पढ़ता था. डॉक्टर का साला राजेश देवंदा टीचर की कोचिंग कर रहा था. उनकी पत्नी रीना राजकीय स्कूल गोविंदगढ़ में टीचर थी. डॉक्टर और उनके साले का परिवार शिमला व मनाली घूमने के लिए गया था.

मृतक के परिजन पंजाब रवाना : पुलिस ने कार को क्रेन की सहायता से बाहर निकाला. एक पर्स में मिले कागजों से मृतकों की पहचान की गई. हादसे की सूचना पर दिल्ली में रहने वाला मृतक डॉक्टर का बड़ा भाई ओमप्रकाश पंजाब के लिए रवाना हो गए हैं. ओम प्रकाश दिल्ली पुलिस में ASI हैं.

अस्पताल प्रभारी से सोमवार सुबह की बात : राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी अधिकारी डॉ. विनोद गुप्ता ने बताया कि 13 अप्रैल को डॉ. सतीश पूनिया ने बताया था कि चार दिन के लिए परिवार के साथ घूमने जा रहा हूं. 18 अप्रैल को वापस आ जाऊंगा. सोमवार सुबह करीब आठ बजे डॉ. सतीश पूनिया से बात हुई थी. उन्होंने कहा था कि बॉस आज मैं नहीं आ पाऊंगा. लेट नाइट तक पहुंच पाऊंगा. इसके बाद फोन कट गया था.

परिवार का रो-रोकर बुरा हाल : डॉ. सतीश पूनिया के माता-पिता रींगस के गांव में रहते हैं. उनके पड़ोस में ही मामा गिरधारी लाल निठारवाल रहते हैं. उन्होंने बताया कि हादसे की सूचना मिलने के बाद भांजे के परिवार को बताने की हिम्मत तक नहीं हुई. फिलहाल, उसके माता-पिता को हादसे की सूचना नहीं दी गई है.

Last Updated : Apr 18, 2022, 10:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details