राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

1 अप्रैल से ऑनलाइन मिल सकेंगे बस और ट्रक के मालिकों को परमिट - 1 अप्रैल से ऑनलाइन बस और ट्रक को परमिट

परिवहन विभाग की ओर से बस और ट्रक के मालिकों को मिलने वाले परमिट की व्यवस्था को अब ऑनलाइन करने की कवायद तेज कर दी गई है. जहां परिवहन मुख्यालय की ओर से आरटीओ में हैवी व्हीकल के लाइसेंस के बाद अब बस और ट्रकों के परमिट को ऑनलाइन किया जा रहा है. जिसके बाद अब 1 अप्रैल से बसों और ट्रकों के मालिकों को परमिट के लिए आरटीओ डीटीओ ऑफिस के चक्कर काटना नहीं पड़ेंगे.

1 अप्रैल से ऑनलाइन बस और ट्रक को परमिट, Online bus and truck permits from 1 April
1 अप्रैल से ऑनलाइन बस और ट्रक को परमिट

By

Published : Mar 8, 2021, 7:10 PM IST

जयपुर. परिवहन विभाग की ओर से बस और ट्रक के मालिकों को परमिट की व्यवस्था ऑनलाइन करने की कवायद तेज कर दी गई है. जहां परिवहन मुख्यालय की ओर से आरटीओ में हैवी व्हीकल के लाइसेंस के बाद अब बस और ट्रकों के परमिट को ऑनलाइन किया जा रहा है. 1 अप्रैल से बसों और ट्रकों के मालिकों को परमिट के लिए आरटीओ डीटीओ ऑफिस के चक्कर काटना नहीं पड़ेंगे. उन्हें घर बैठे ही अपने परमिट मिल सकेंगे.

इसे लेकर परिवहन शासन सचिव एवं परिवहन आयुक्त रवि जैन ने अधिकारियों से बैठक का दौर भी लगातार जारी है. बैठक में 1 अप्रैल से इस व्यवस्था को लागू करने के आवश्यक दिशा निर्देश भी जारी किए गए. बता दें कि यह प्रोजेक्ट पायलट प्रोजेक्ट के तहत जगतपुरा आरटीओ ऑफिस में सबसे पहले शुरू किया जाएगा. इसके बाद प्रदेश के सभी 12 आरटीओ ऑफिस के अंतर्गत इस प्रोजेक्ट की शुरुआत की जाएगी. इसके अंतर्गत अतिरिक्त परिवहन आयुक्त महिंद्र खींची, आकाश तोमर, नानूराम चोयल समेत कई अधिकारी मौजूद रहे.

गौरतलब है, कि वाहन मालिकों को परमिट के लिए आरटीओ ऑफिस के चक्कर काटने पड़ते हैं, लेकिन यह व्यवस्था घर बैठे ही मिल सकेगी. इसके लिए वाहन मालिकों को साइट पर लॉग इन करना पड़ेगा. यहां पर आवेदन करने के बाद पूरे कागजों को स्कैन करके अपलोड करना पड़ेगा. उसके बाद सभी बस और ट्रक मालिकों को परमिट की व्यवस्था हो जाएगी. इससे आरटीओ ऑफिस में जाने का कार्य खत्म हो जाएगा.

पढ़ेंःपूर्व राज्यपाल अंशुमान सिंह का निधन, राज्यपाल और मुख्यमंत्री सहित राजनेताओं ने जताया दुख

बता दें कि परिवहन विभाग की ओर से लगातार आईटी के अंतरगत नवाचार उपयोग कर रहा है. इससे पहले परिवहन आयुक्त रवि जैन की ओर से टीसीसी को लेकर भी ऑनलाइन व्यवस्था शुरू की गई है. वहीं लाइसेंस और पंजीयन की ज्यादातर सेवाएं अभी ऑनलाइन ही परिवहन विभाग कर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details