जयपुर. परिवहन विभाग की ओर से बस और ट्रक के मालिकों को परमिट की व्यवस्था ऑनलाइन करने की कवायद तेज कर दी गई है. जहां परिवहन मुख्यालय की ओर से आरटीओ में हैवी व्हीकल के लाइसेंस के बाद अब बस और ट्रकों के परमिट को ऑनलाइन किया जा रहा है. 1 अप्रैल से बसों और ट्रकों के मालिकों को परमिट के लिए आरटीओ डीटीओ ऑफिस के चक्कर काटना नहीं पड़ेंगे. उन्हें घर बैठे ही अपने परमिट मिल सकेंगे.
इसे लेकर परिवहन शासन सचिव एवं परिवहन आयुक्त रवि जैन ने अधिकारियों से बैठक का दौर भी लगातार जारी है. बैठक में 1 अप्रैल से इस व्यवस्था को लागू करने के आवश्यक दिशा निर्देश भी जारी किए गए. बता दें कि यह प्रोजेक्ट पायलट प्रोजेक्ट के तहत जगतपुरा आरटीओ ऑफिस में सबसे पहले शुरू किया जाएगा. इसके बाद प्रदेश के सभी 12 आरटीओ ऑफिस के अंतर्गत इस प्रोजेक्ट की शुरुआत की जाएगी. इसके अंतर्गत अतिरिक्त परिवहन आयुक्त महिंद्र खींची, आकाश तोमर, नानूराम चोयल समेत कई अधिकारी मौजूद रहे.