जयपुर.राजधानी के श्याम नगर थाना इलाके से पिछले दिनों कार सवार बदमाशों द्वारा अपरहण कर ले जाए गए एक युवक का जला हुआ शव गुरुवार को सवाईमाधोपुर जिले से बरामद किया गया (burnt dead body of youth found in Sawai Madhopur) है. डीसीपी साउथ योगेश गोयल ने बताया कि देर शाम युवक के मौत के बारे में पुलिस को जानकारी मिली है. बताया जा रहा है कि युवक की हत्या करने के बाद उसके शव को जला दिया गया है.
जयपुर से अपहृत युवक की सवाईमाधोपुर में मिली जली हुई लाश - जयपुर से अपहृत युवक
जयपुर में गत 21 अगस्त को श्याम नगर थाना इलाके से अपहृत एक युवक का जला हुआ शव गुरुवार को सवाईमाधोपुर से बरामद किया गया है. पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में लगता है कि बदमाशों ने युवक का अपहरण और हत्या कर शव को जला दिया था.
![जयपुर से अपहृत युवक की सवाईमाधोपुर में मिली जली हुई लाश Burnt dead body of youth found in Sawai Madhopur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-16198719-thumbnail-3x2-jaipur.jpg)
पुलिस ने अधजले शव को बरामद कर जिला अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया है. पुलिस ने बताया कि मूल रूप से जालोर का रहने वाला धनजी जयपुर के श्याम नगर इलाके में निवास कर रहा था. गत 21 अगस्त की शाम को 200 फीट बाइपास से कार सवार कुछ बदमाश उसका अपहरण कर ले गए. धनजी जयपुर में रहकर प्लास्टिक के आर्टिफिशियल फूल बेचने का काम किया करता था. धनजी का अपहरण होने के बाद उसके परिजनों ने श्याम नगर थाने में मुकदमा दर्ज करवाया था. इस बारे में श्याम नगर पुलिस जांच पड़ताल कर ही रही थी कि गुरुवार शाम सवाईमाधोपुर से उसका जला हुआ शव मिलने की जानकारी मिली. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि हत्या करने के बाद शव को जलाया गया है. स्थानीय पुलिस ने शव को मुर्दाघर में रखवाया है और जयपुर से श्याम नगर थाना पुलिस की टीम को अग्रिम अनुसंधान के लिए सवाईमाधोपुर रवाना किया गया है.