राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बूंदी बस हादसा: तालमेल की कमी के चलते मृतकों की संख्या से अनभिज्ञ रहे लोकसभा और विधानसभा अध्यक्ष

बूंदी में हुए बस हादसे में मरने वालों की संख्या को लेकर लगातार असमंजस की स्थिति बनी रही. कोटा से सांसद और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने ट्वीट कर 35 लोगों के मरने की बात कही. जबकि पूरी बस में ही 35 लोग सवार नहीं थे. पढ़ें विस्तृत खबर....

Bundi bus accident, Lok sabhi speaker, Om Birla, CP joshi, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, सीपी जोशी, बूंदी बस हादसा
मृतकों की संख्या को लेकर रहा असमंजस

By

Published : Feb 26, 2020, 2:22 PM IST

बूंदी: बूंदी के लाखेरी में बारातियों से भरी बस बुधवार को मेज नदी में गिर गई. इस हादसे में अब तक 24 लोगों के मरने की पुष्टि हो चुकी है. हादसे के वक्त बस में कुल 28 लोग सवार थे. पांच लोग भाग्यशाली रहे जिन्हें रेस्क्यू कर बचा लिया गया. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपए देने की घोषणा भी कर दी है. वहीं घायलों को 1-1 लाख रुपए दिए जाएंगे. ये राशि मुख्यमंत्री राहत कोष से प्रदान की जाएगी.

मृतकों की संख्या को लेकर रहा असमंजस

संतुलन बिगड़ने के कारण हुआ हादसा...

प्राथमिक जांच के दौरान सामने आया है कि यह हादसा बस का संतुलन बिगड़ने के कारण हुआ है. बस के नदी में गिरते ही चीख पुकार सी मच गई. प्रत्यक्षदर्शियों ने तुरंत हादसे की सूचना पुलिस प्रशासन को दी. सूचना के कुछ ही देर में बचाव राहत दल और पुलिस व प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. इसके अलावा स्थानीय लोग भी बड़ी संख्या में राहत कार्य का हिस्सा बने दिखाई दिए.

यह भी पढ़ेंः बूंदी हादसा : बारातियों से भरी बस नदी में गिरी, 24 लोगों की मौत की पुष्टि

भ्रमित रहे लोकसभा और विधानसभा अध्यक्ष....

इस हादसे में मरने वालों की संख्या को लेकर लगातार असमंजस की स्थिति बनी रही. कोटा से सांसद और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने ट्वीट कर 35 लोगों के मरने की बात कही. जबकि बस में ही कुल 28 लोग ही सवार थे. हालांकि, बाद में उन्होंने अपने ट्वीट को हटा भी दिया. और नया ट्वीट कर अपनी संवेदना व्यक्त की.

ठीक इसी तरह से विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी ने शून्यकाल के दौरान 18 लोगों के मारे जाने के बारे में कहा. उनया यह स्टेटमेंट जिस समय सदन में आया, तब तक 24 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी थी. यहां तक कि मुख्यमंत्री भी अपने एक ट्वीट में 25 लोगों के मारे जाने की बात कह गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details