बूंदी: बूंदी के लाखेरी में बारातियों से भरी बस बुधवार को मेज नदी में गिर गई. इस हादसे में अब तक 24 लोगों के मरने की पुष्टि हो चुकी है. हादसे के वक्त बस में कुल 28 लोग सवार थे. पांच लोग भाग्यशाली रहे जिन्हें रेस्क्यू कर बचा लिया गया. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपए देने की घोषणा भी कर दी है. वहीं घायलों को 1-1 लाख रुपए दिए जाएंगे. ये राशि मुख्यमंत्री राहत कोष से प्रदान की जाएगी.
संतुलन बिगड़ने के कारण हुआ हादसा...
प्राथमिक जांच के दौरान सामने आया है कि यह हादसा बस का संतुलन बिगड़ने के कारण हुआ है. बस के नदी में गिरते ही चीख पुकार सी मच गई. प्रत्यक्षदर्शियों ने तुरंत हादसे की सूचना पुलिस प्रशासन को दी. सूचना के कुछ ही देर में बचाव राहत दल और पुलिस व प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. इसके अलावा स्थानीय लोग भी बड़ी संख्या में राहत कार्य का हिस्सा बने दिखाई दिए.