जयपुर.कोरोना काल में राजस्थान आवासन मंडल की '10 प्रतिशत दीजिए गृह प्रवेश कीजिए' योजना को बंपर समर्थन मिल रहा है. बुधवार को 302 आवास बिके, जिससे 51.41 करोड़ रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ है. योजना में अभी तक 2600 से भी ज्यादा मकान बिक चुके हैं, जिनसे करीब 400 करोड़ से भी ज्यादा का राजस्व प्राप्त हुआ है. राजस्थान आवासन मंडल की इस योजना से लोगों के घर के सपने साकार हो रहे हैं. मंडल की ओर से पिछले 10 माह में 5000 से अधिक संपत्तिया बेचकर 1100 करोड़ से ज्यादा का राजस्व प्राप्त किया जा चुका है.
यह भी पढ़ें-केसी वेणुगोपाल ने सीएम गहलोत, पायलट समेत सभी विधायकों को मीडिया से बात ना करने की दी सख्त हिदायत
राजस्थान आवासन मंडल के आयुक्त पवन अरोड़ा के मुताबिक बुधवार को हुई नीलामी भी सुपर बंपर रही. नीलामी उत्सव के तहत सभी को किस्तों में आवास योजना का लाभ दिया गया है. योजना में घर लेने में लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा है. योजना के तहत बुधवार को प्रदेश में 302 आवास बिके, जिससे मंडल को करीब 51 करोड़ रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ है. जयपुर वृत प्रथम में 37 आवास बिके हैं, जिससे मंडल को 6.28 करोड़ रुपए का राजस्व मिला है. जयपुर वृत द्वितीय और तृतीय में 63 आवास बिके, जिससे मंडल को 23.10 करोड़ रुपए का राजस्व मिला है.