जयपुर. राजधानी के भांकरोटा थाना इलाके में बाइक चोरी का एक अनोखा मामला (bullet theft in Jaipur) सामने आया है. यहां बुलेट चुराने पहुंचे चोरों को जब बाइक में पेट्रोल नहीं मिला तो वे अपार्टमेंट की पार्किंग में खड़ी एक साइकिल ही चुरा ले गए. अगले दिन फिर से चोर अपार्टमेंट की पार्किंग में एक बोतल में पेट्रोल लेकर पहुंचे. चोरों ने बुलेट में पेट्रोल डाला और फिर उसे भी चुरा कर ले गए. चोरों की तमाम करतूत (thieves captured in cctv footage) वारदात स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है. ताज्जुब की बात है कि पहले दिन साइकिल चुराने के बाद चोर दूसरे दिन उसी जगह से बाइक चुराने में जरा भी नहीं हिचकिचाए.
प्रकरण की जांच कर रहे जांच अधिकारी मोहन सिंह ने बताया कि श्री गोविंदम रेजिडेंसी निवासी हर्ष तनवानी ने बाइक चोरी का मामला दर्ज करवाया है. एक सफेद रंग की स्पोर्ट्स बाइक में सवार होकर आए तीन बदमाशों ने पहले रेकी की और फिर दो बदमाश अपार्टमेंट की पार्किंग में पहुंचे. यहां 8 सितंबर की रात 3 बजे उन्होंने पार्किंग में खड़ी बुलेट चुराने की कोशिश की लेकिन उसमें पेट्रोल नहीं होने के चलते वह बाइक नहीं चुरा सके. उस वक्त बदमाश पार्किंग में खड़ी एक साइकिल चुरा कर वहां से फरार हो गए.