जयपुर. यदि आपको भी बुलेट बाइक चलाने का शौक है और आप राजधानी जयपुर में बुलेट चलाते हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद आवश्यक है. राजधानी में इन दिनों बुलेट बाइक चुराने वाली गैंग सक्रिय है जो मैरिज गार्डन, धार्मिक स्थल और सुनसान इलाकों में रेकी कर बुलेट चुराने की वारदात को अंजाम दे रही है. गैंग की ओर से बुलेट बाइक चुराने की वारदातों को अंजाम देने की करतूत अनेक स्थानों पर सीसीटीवी में कैद भी हुई है, लेकिन इसके बावजूद पुलिस अब तक गैंग के सदस्यों का कोई भी सुराग हाथ नहीं लगा पाई है.
राजधानी के करणी विहार थाना इलाके में सिरसी रोड स्थित एक मैरिज गार्डन के बाहर गैंग के सदस्यों ने बुलेट चुराने की ताजी वारदात को अंजाम दिया है. वारदात का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसमें दिखाई दे रहा है कि गैंग के दो सदस्य बुलेट बाइक को घेर कर खड़े हो जाते हैं और फिर वहीं एक सदस्य आने जाने वाले लोगों पर नजर रखता है. तो वहीं दूसरा सदस्य नीचे बैठकर बाइक का लॉक तोड़ना है और तारों को जोड़कर बाइक को स्टार्ट कर देता है.