जयपुर. राजस्थान में अलवर के राजगढ़ में मंदिर तोड़े जाने पर भाजपा जहां कांग्रेस सरकार पर मंदिर तोड़ने का आरोप लगा रही है, उसमें अब नया मोड़ आ गया है. इस मामले में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने सामने आकर (Politics on Rajgarh Temple Demolition Case) कहा है कि यह मंदिर तोड़ने का काम भाजपा के नगर परिषद अध्यक्ष सतीश दुहारिया ने 8 सितंबर 2021 में बोर्ड मीटिंग में किया है. इसे तोड़ने का प्रयास भाजपा की पूर्ववर्ती वसुंधरा सरकार के समय भी किया गया था.
डोटासरा ने कहा कि इस मामले में भाजपा और आरएसएस के लोग गलत प्रचार कर रहे हैं. वहां नगर पालिका में बोर्ड भाजपा का है. 8 सितंबर 2021 को बोर्ड की बैठक हुई, जिसमें अतिक्रमण हटाने का प्रस्ताव पारित हुआ. डोटासरा ने कहा कि कांग्रेस मूर्तियों के साथ (Govind Dotasra Alleged BJP) छेड़छाड़ करती है, यह बात बिल्कुल गलत है. कांग्रेस को बदनाम करने का हमेशा भाजपा का एजेंडा रहा है, जबकि पूर्ववर्ती भाजपा सरकार के समय भी जयपुर में मंदिर हटाए गए थे. भाजपा और आरएसएस धार्मिक उन्माद फैलाकर वोट बटोरने की कुचेष्टा हमेशा करते हैं. डोटासरा ने कहा कि भाजपा का वहां सर्वसम्मति से बोर्ड है और मंदिर तोड़ने के लिए पूरी तरह भाजपा जिम्मेदार है.