राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बजट सत्र LIVE : वासुदेव देवनानी को सदन से 1 दिन के लिए बाहर रखने का प्रस्ताव पास, BJP का वॉकआउट - rajasthan vidhansabha

Proceedings of Rajasthan Legislative Assembly, Budget debate
राजस्थान विधानसभा

By

Published : Mar 1, 2021, 8:16 AM IST

Updated : Mar 1, 2021, 12:28 PM IST

12:26 March 01

भाजपा ने सदन से क्या वाकआउट

  • विधायक वासुदेव देवनानी को सदन से 1 दिन के लिए बाहर रखने के प्रस्ताव हुआ था पास
  • प्रस्ताव के विरोध में गुलाबचंद कटारिया ने भाजपा विधायकों के साथ किया सदन से बहिर्गमन
  • राजस्थान विश्वविद्यालय में एबीवीपी छात्रों पर हमले का था मामला शून्यकाल शुरू होते ही विधायक वासुदेव देवनानी ने उठाया था मसला 
  • लेकिन स्टेशन पर उन्हें नहीं बोलने का मिला था मौका

12:19 March 01

विधानसभा की कार्यवाही शुरू

  • पहला सवाल उदयपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में किसानों को निशुल्क बीज वितरण को लेकर,,विधायक फूल सिंह मीणा ने लगाया सवाल
  • मंत्री लालचंद कटारिया ने कहा कि जहां तक इस विषय में चोरी का सवाल है अभी तक हमारे पास ऐसी कोई शिकायत नहीं आई है
  • मंत्री ने कहा कि उदयपुर संभाग में सबसे ज्यादा मक्के की बीज की मांग आती है अगर वहां से कोई उड़द की डिमांड आती है तो निश्चित तौर पर उसका भी निस्तारण कराया जाएगा
  • पूरक सवाल फूल सिंह मीणा का,,,,,27 ग्राम पंचायतों में ही निशुल्क बीज वितरण किया इसमें 25 पंचायतों में सिर्फ 154 लोगों को ही बीज का वितरण किया गया,,मंत्री का जवाब कुछ गलतियां अगर इसमें है तो उसका निस्तारण कराया जाएगा
  •  विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष का यह कहना है कि यह ट्राइबल को नहीं मिल रहा है इसमें ऐसे में यह बताने की कृपा करेंगे क्या ट्राइबल को सरकार के बीच देने की मंशा रखती है मंत्री का जवाब निश्चित तौर पर सरकार दिखाएगी

12:19 March 01

विधानसभा में प्रश्नकाल

  • विधायक राजकुमार रोत ने लगाया सवाल
  • राजस्थान पथ परिवहन निगम की बसों में यात्रा हेतु स्मार्ट कार्ड योजना को लेकर सवाल
  • मंत्री का जवाब - दो  करोड़ 9 लाख की आय प्राप्त हुई, रोडवेज ने पुलिस के लिए स्मार्ट कार्ड की सुविधा रोडवेज की ओर से हाल ही में जारी की गई, दूसरे स्टेट में डीलक्स बसों में व्यवस्था नहीं है और इसका पैसा होम डिपार्टमेंट वारंट लेकर को दूसरे प्रदेश में जाता है तो वह उसकी भरपाई करता है.
  • मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार के कर्मचारी भी चाहते हैं कि इस तरह की स्कीम से उन्हें भी जोड़ा जाए यह अच्छी स्कीम है अगर राज्य सरकार अनुदान देती है तो राज्य के 6 लाख कर्मचारियों को इसका लाभ दिया जा सकता है.
  • 18 करोड़ रुपए इसमें सरकार की तरफ से मिलते हैं तो यह अच्छी योजना बनेगी मुख्यमंत्री स्तर पर इस पर काम चल रही है.

12:19 March 01

विधानसभा में प्रश्नकाल

  • प्रदेश में अवैध खनन के प्रकरण को लेकर विधायक सतीश पूनिया ने लगाया सवाल
  • मंत्री भाया का जवाब -  639 प्रकरणों में की गई कार्रवाई, बजरी के विकल्प के रूप में सरकार ने वर्ष 2021 में एम सेंड को मंजूरी दी है
  • सतीश पूनिया का पूरक सवाल 639 प्रकरणों में किस-किस प्रकरण में किस-किस तरह की कार्रवाई हुई में जवाब दें
  • मंत्री भाया का जवाब - कुछ डिटेल उपलब्ध करा दी गई हैं जबकि बाकी डिटेल में उनको उपलब्ध करा दूंगा,
  • मंत्री भाया का जवाब - 205 बजरी  के हैं जबकि बाकी प्रकरण अन्य के हैं
  • विधानसभा अध्यक्ष ने कहा - काफी महत्वपूर्ण सवाल है इस पर चर्चा की जा सकती है आप अलग से सवाल लगाएं, इस पर चर्चा की जाएगी
  • स्पीकर बोले- डिमांड में आ जाएगा या फिर किसी अलग ढंग से इसको चर्चा में लाया जाएगा, ताकि सरकार की मंशा भी स्पष्ट हो

11:17 March 01

विधानसभा का बजट सत्र

  • टोल के विरोध में पहुंचे भाजपा विधायक छगन सिंह राजपुरोहित
  • अपने क्षेत्र का उठाया मामला
  • कहां क्षतिग्रस्त रोड पर वसूला जा रहा है टोल
  • टोल विरोधी बैनर के कपड़े पहनकर विधानसभा पहुंचे छगन सिंह

07:56 March 01

विधानसभा में आज भी जारी रहेगी बजट पर बहस, अनुपूरक अनुदान मांगों का होगा पारण

जयपुर.राजस्थान विधानसभा में सोमवार को भी बजट पर सामान्य वाद-विवाद यानी बहस का दौर जारी रहेगा. सदन की कार्रवाई सुबह 11 बजे प्रश्नकाल से शुरू होगी. प्रश्नकाल में तारांकित प्रश्नों की सूची में 18 सवाल, जबकि अतारांकित प्रश्नों की सूची में 19 सवाल सूचीबद्ध किए गए हैं. प्रश्नकाल में कृषि, खान, सहकारिता, परिवहन, अल्पसंख्यक मामलात, महिला और बाल विकास, युवा मामले और श्रम विभाग सहित गृह रक्षा विभाग से संबंधित सवाल सूचीबद्ध हैं.

पढ़ें- कोरोना Guideline की अवधि 31 मार्च तक बढ़ाई गई, महाराष्ट्र और केरल के यात्रियों पर रहेगी निगरानी

सदन में सोमवार को विधायक सतीश पूनिया और संयम लोढ़ा ने ध्यानाकर्षण प्रस्ताव लगाया है. पूनिया ने जयपुर स्थित राष्ट्रीय और पुरामहत्व के स्मारकों के उचित रखरखाव नहीं होने को लेकर ध्यानाकर्षण प्रस्ताव लगाया है. वहीं, विधायक संयम लोढ़ा माउंट आबू नगर पालिका क्षेत्र से जुड़े मामले में यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल का ध्यान आकर्षित करेंगे. विधायक इंदिरा देवी ने मेड़ता की ग्राम पंचायत इन्दावड में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने के संबंध में याचिका लगाई है, तो वहीं विधायक लक्ष्मण मीणा ने भी जयपुर-आगरा रोड पर रेलवे फाटक, कानोता और जामडोली पुरानी चुंगी पर ओवरब्रिज बनाने के संबंध में याचिका लगाई है.  

सदन में आज दो विधायक पुनस्थापित किए जाएंगे, इनमें दंड विधियां राजस्थान संशोधन विधेयक 2021 और एमबीएम विश्वविद्यालय जोधपुर विधेयक 2021 शामिल है. वहीं, सदन में आज अनुपूरक अनुदान की मांगें वर्ष 2020 21 का उपस्थापन मतदान और पारण होगा. इसी तरह राजस्थान विनियोग संख्या एक विधेयक 2021 का भी उपस्थापन मतदान और पारण होगा. सदन में इसके बाद बजट पर सामान्य वाद विवाद यानी बहस शुरू होगा.

Last Updated : Mar 1, 2021, 12:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details