राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजस्थान में 10 फरवरी से शुरू हो सकता है बजट सत्र, राज्यपाल को भेजा गया प्रस्ताव

राजस्थान विधानसभा में बजट सत्र 10 फरवरी से शुरू हो सकता है. इसको लेकर राज्य सरकार की ओर राजभवन को प्रस्ताव भेजा गया है. बता दें कि बजट सत्र आहूत करने को लेकर कैबिनेट बैठक में प्रस्ताव रखा जाना था, लेकिन कांग्रेस विधायक गजेंद्र सिंह शक्तावत के निधन के कारण कैबिनेट की बैठक को स्थगित कर दिया गया था.

By

Published : Jan 21, 2021, 11:28 PM IST

rajasthan budget session, rajasthan legislative assembly
राजस्थान में 10 फरवरी से शुरू हो सकता है बजट सत्र

जयपुर. विधानसभा में बजट सत्र 10 फरवरी से शुरू हो सकता है. राज्य सरकार की ओर से इस संबंध में प्रस्ताव राजभवन को भेज दिया गया है. वहीं, सूत्रों की माने तो पिछले सत्र को लेकर सत्रावसान की फाइल भी राजभवन भेज दी गई है. इसके बाद राज्यपाल कलराज मिश्र ने पिछली सत्र का सत्रावसान कर दिया. बजट सत्र आहूत करने को लेकर कैबिनेट बैठक में प्रस्ताव रखा जाना था, लेकिन कांग्रेस विधायक गजेंद्र सिंह शेखावत के निधन के कारण कैबिनेट की बैठक को स्थगित कर दिया गया था.

कैबिनेट ने अब इस प्रस्ताव को सरकुलेशन के जरिए मंजूरी देकर गुरुवार को राजभवन भिजवा दिया है. इस सत्र में सरकार बजट पेश करेगी. माना जा रहा है कि विधानसभा सत्र कोरोना गाइडलाइन के साथ ही शुरू किया जाएगा. बजट सत्र की शुरुआत राज्यपाल अभिभाषण से होगी. इसमें राज्य को वित्तीय संकट से उबारने और लोगों का जीवन पटरी पर लाने के उपायों का जिक्र होगा. बजट सत्र में आने वाले विधेयकों और बजट की दिशा भी अभिभाषण से सामने आएगी. इसके अलावा राज्य की चुनौतियों का जिक्र भी होगा. अभिभाषण और बजट, दोनों को अंतिम रूप देने की तैयारी भी तेज हो गई है.

यह भी पढ़ें-त्रिपक्षीय MOU पर सीएम गहलोत का बयान, कहा- तेल एवं गैस के बाद अब पोटाश से मिलेगी राजस्थान को नई पहचान

विभाग अपनी योजनाओं और प्रस्तावों के बारे में वित्त विभाग को बीएफसी की बैठक में जानकारी दे चुके हैं और अभिभाषण के बिन्दू भी विभागों से मांगे जा चुके हैं. कोरोना के कारण पिछले वित्तीय वर्ष से लेकर अब तक सरकार को काफी वित्तीय चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है. इन चुनौतियों को दूर करने के लिए राज्य सरकार की तैयारियों की जानकारी आने वाला बजट देगा. विधानसभा में सत्र के दौरान कोविड संबंधी मेडिकल प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा. दो सदस्यों के बीच की सीट खाली रखी जाएगी. वहीं सदन की कार्यवाही देखने के लिए आने वालों के प्रवेश पर भी सख्ती रहेगी. हालांकि गत वर्ष भी सत्र में कोविड प्रोटोकॉल की पूरी पालना की गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details