जयपुर.विधानसभा का बजट सत्र शुक्रवार से शुरू हुआ. इस दौरान कई अजीब नजारे भी देखने को मिले. पहले दिन टिड्डी दलों से प्रभावित किसानों का मुद्दा भी छाया रहा. इस बजट सत्र में अनूपगढ़ से विधायक संतोष बावरी एक बैनर पहनकर विधानसभा पहुंची. जिस पर लिखा था कि राजस्थान सरकार बीकानेर संभाग के टिड्डी प्रभावित क्षेत्र को आपदाग्रस्त क्षेत्र घोषित करें और इससे प्रभावित किसानों को शीघ्र मुआवजा दिलाए.
पढ़ें- विधायक के सिर पर विधानसभा पहुंचा टिड्डी दल, आहत किसानों के लिए मांगा मुआवजा
मीडिया से बात करते हुए विधायक संतोष बावरी ने कहा कि सारा बोझ केंद्र सरकार पर नहीं डाला जा सकता. राज्य सरकार को अपनी जिम्मेदारी समझते हुए किसानों को मुआवजा देकर राहत देनी चाहिए. विधानसभा सत्र को लेकर भी संतोष बावरी ने कहा कि यह सत्र भी आनन-फानन में बुलाया गया है.