भाजपा पार्षद जोनवाल ने निभाई 'विभीषण' की भूमिका...कोरम पूरा कर दिया इस्तीफा - बजट
नगर निगम की साधारण सभा में बीजेपी को एक बार फिर भीतरघात का सामना करना पड़ा. महापौर विष्णु लाटा बीजेपी के गढ़ में एक बार फिर सेंधमारी करने में सफल रहे. महापौर उपचुनाव में बीजेपी के मंसूबों पर पानी फिरने के बाद अब बजट बोर्ड मीटिंग में भी बीजेपी का मास्टर प्लान धरा का धरा रह गया. इस बार वार्ड 46 के पार्षद रामनिवास जोनवाल ने विभीषण की भूमिका अदा करते हुए ना सिर्फ इस साधारण सभा का कोरम पूरा किया, बल्कि खुद ही बीजेपी से इस्तीफा भी सौंप दिया.
भाजपा पार्षद जोनवाल
जयपुर.दरअसल, 7 फरवरी को होने वाली जयपुर नगर निगम की बोर्ड की बैठक मेयर विष्णु लाटा की तबीयत खराब होने के चलते अब 26 फरवरी को कर दी गई. स्थगित हुई बैठक के लिए बीजेपी पार्षद सहमत नहीं थे. जिसके चलते उनकी ओर से बजट बैठक का बायकॉट करने का फैसला लिया गया था.