राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुरः हंगामेदार रही रेनवाल नगरपालिका बोर्ड की पहली बैठक, 35.23 करोड़ का बजट हुआ पारित - जयपुर की खबर

जयपुर में रेनवाल नगरपालिका नवीन बोर्ड की पहली बैठक आयोजित हुई. जो काफी हंगामेदार रही. कांग्रेसी पार्षद महेन्द्र सुल्तानियां अतिक्रमण को हटाने की बात को लेकर बोर्ड बैठक में धरने पर बैठ गए.

रेनवाल नगरपालिका बोर्ड की बैठक, Renwal Municipal Board Meeting
कांग्रेसी पार्षद महेन्द्र सुल्तानियां बोर्ड बैठक में धरने पर बैठ गए

By

Published : Feb 9, 2021, 7:41 PM IST

जयपुर. रेनवाल नगरपालिका नवीन बोर्ड की पहली बैठक आयोजित हुई. जो काफी हंगामेदार रही. कांग्रेसी पार्षद महेन्द्र सुल्तानियां ने मुख्य बाजार सहित आम रास्तों पर मकानों और दुकानों के आगे चबूतरे और पत्थर डालकर किए गए अतिक्रमण को हटाने की बात को लेकर बोर्ड बैठक में धरने पर बैठ गए. करीब 15 मिनट बाद पालिकाध्यक्ष के शीघ्र कार्यवाही के आश्वासन पर पार्षद ने धरना समाप्त किया.

पढ़ेंःराजस्थान विधानसभा के इतिहास में पहली बार राज्यपाल सदन में करेंगे संविधान की प्रस्तावना और मूल कर्तव्यों का वाचन

दूसरे कई पार्षदों ने सफाई व्यवस्था में भेदभाव का आरोप लगाते हुए इसे दुरस्त करने की मांग की. पालिकाध्यक्ष अमित ओसवाल की अध्यक्षता में हुई बैठक में साल 2021-22 का 35.23 करोड़ का अनुमानित बजट पारित हुआ. बैठक में वितीय साल में सड़कों पर 4.87 करोड़, नाली पर 1.80 करोड़, पार्क पर 50 लाख, प्रकाश व्यवस्था पर 51.50 लाख, स्वच्छ भारत मिशन में 1.10 करोड़, ठोस कचरा प्रबंधन पर 1.10 करोड़ रूपए खर्च किए जाएंगे. बैठक में कई पार्षदों ने सफाई, अतिक्रमण पर अपनी बात रखी.

पढ़ेंःसिंघवी के बयान से भाजपा में गुटबाजी हुई तेज...पूनिया बोले- ये है सियासी बयान, नहीं मानते गंभीर

वहीं, दूसरी ओर बोर्ड की कार्रवाई की रिकॉर्डिंग करने को लेकर अधिशाषी अधिकारी मनोहरलाल जाट की एक मिडिया कर्मी से तकरार हो गई. जिसके बाद सभी मिडिया कर्मियों ने बैठक का बहिष्कार कर दिया. बाद में पत्रकार संगठन ने सांभर में अधिशाषी अधिकारी के खिलाफ एसडीएम राजकुमार कस्वां और रेनवाल नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details