जयपुर. नारायण सिंह सर्किल से मनोरोग चिकित्सालय तक एलिवेटेड रोड बनाए जाने की यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने घोषणा तो कर दी. लेकिन इस एलिवेटेड रोड के निर्माण में बजट रोड़ा बना हुआ है. फिलहाल जेडीए की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है और स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने भी अपने हाथ खड़े कर दिए हैं. हालांकि यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल अभी भी इस प्रोजेक्ट को हर हाल में पूरा किए जाने पर अड़े हुए हैं.
नारायण सिंह सर्किल से गोविंद मार्ग पर बढ़ते यातायात दबाव से निजात पाने के लिए राज्य सरकार ने एलिवेटेड रोड बनाने की घोषणा की. हालांकि 2011 में भी तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने एलिवेटेड रोड बनाने का प्रस्ताव रखा था. लेकिन व्यापारियों के विरोध के चलते जेडीए इस काम को आगे नहीं बढ़ा पाया. इसके बाद भाजपा सरकार में इस एलिवेटेड रोड प्रोजेक्ट पर ध्यान ही नहीं दिया. अब एक बार फिर यूडीएच मंत्री इसकी डीपीआर तैयार करा रहे हैं.