जयपुर.बजट 2021 वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज पेश किया. इस बार का बजट खास था. क्योंकि कोरोना के चलते लोगों को सरकार से राहत की उम्मीद थी. अब बजट आने के बाद विपक्ष के नेताओं के रिएक्शन भी आने शुरू हो गए हैं. जहां सत्ता पक्ष बजट को आत्मनिर्भर भारत और सभी वर्गों को ध्यान में रखकर बनाया गया बजट बता रहा है तो विपक्ष ने इसे दिशाहीन और चुनावी बजट करार दिया है. राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने बजट को लेकर कहा कि राजस्थान समेत जिन राज्यों में चुनाव नहीं हैं उन्हें कुछ भी नहीं मिला है.
Budget 2021 Reaction: सचिन पायलट ने कहा- बजट दिशाहीन और चुनावी, मध्यम वर्ग और बेरोजगारों को नहीं मिली राहत - बजट 2021
सचिन पायलट ने बजट 2021 को दिशाहीन और चुनावी बताया है. उन्होंने कहा कि इस बजट में मध्यम वर्ग और खास तौर पर बेरोजगारों के लिए कोई प्रावधान नहीं किया गया है और ना ही राजस्थान को कुछ मिला है.
![Budget 2021 Reaction: सचिन पायलट ने कहा- बजट दिशाहीन और चुनावी, मध्यम वर्ग और बेरोजगारों को नहीं मिली राहत budget 2021 reaction, sachin pilot reaction on budget](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10462383-thumbnail-3x2-s.jpg)
सचिन पायलट ने कहा कि प्रदेश के सभी सांसद भाजपा के हैं उम्मीद थी कि वो सरकार पर कुछ दबाव बनाते और केंद्र सरकार से ईस्टर्न कैनाल परियोजना को राष्ट्रीय परियोजना का दर्जा दिलाने की मांग करते, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि बजट पूरी तरह से निराशाजनक है. बजट में केवल विनिवेश की बात पर जोर दिया गया है लेकिन मध्यम वर्ग और खास तौर पर बेरोजगारों के लिए बजट में कोई प्रावधान नहीं किया गया है.
पायलट ने कहा कि देश के किसान आंदोलन कर रहे हैं. ऐसे में उम्मीद थी कि केंद्र सरकार किसानों को लेकर कुछ ना कुछ घोषणा जरूर करेगी लेकिन सरकार ने उल्टा कृषि का बजट ही कम कर दिया. उन्होंने केंद्र सरकार की डिसइनवेस्टमेंट की नीति को गलत बताया और कहा कि जो पार्टी डिसइनवेस्टमेंट के खिलाफ सदन में कांग्रेस का विरोध करती थी वो आज खुद ही यू-टर्न ले रही है.