जयपुर.भाजपा आर्थिक प्रकोष्ठ राजस्थान की ओर से प्रदेश स्तरीय केंद्रीय बजट जागरूकता कार्यशाला का आयोजन प्रदेश भाजपा मुख्यालय में किया गया. इस कार्यशाला में राष्ट्रीय प्रवक्ता सीए गोपाल कृष्ण अग्रवाल, प्रदेश महामंत्री चंद्रशेखर, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ राज्यसभा सांसद नारायण पंचारिया, पूर्व केंद्रीय मंत्री सीआर चौधरी और आर्थिक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सतीश सरीन ने अपने विचार रखे. कार्यशाला में केंद्रीय बजट 2020 की प्रमुख विशेषताओं पर चर्चा की गई. साथ ही वक्ताओं ने राजस्थान के बजट और राजस्थान सरकार की खामियों से कार्यशाला में भाग ले रही प्रतिभागियों को अवगत कराया.
पढ़ें-दिल्ली की हिंसा पर बोले सचिन पायलट, कहा- इस घटना से ध्रुवीकरण की बू आ रही है
इस कार्यशाला में 200 से अधिक विभिन्न छोटी-बड़ी केंद्रीय बजट जागरूकता संगोष्ठी करवाने के लिए बनाए गए जिला संयोजकों को आमंत्रित किया गया था. साथ ही प्रदेश के पैनलिस्ट, प्रवक्ता और कुछ कार्यकर्ताओं को बुलाया गया था. भाजपा आर्थिक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सीए सतीश सरीन ने बताया कि आगामी 10 से 20 मार्च के बीच केंद्रीय बचट के संबंध में जागरूकता पर संगोष्ठियां आयोजित की जाएगी. साथ ही राजस्थान बजट की कमियों को भी उजागर किया जाएगा. इन संगोष्ठियों को केंद्र प्रदेश और स्थानीय नेता भी संबोधित करेंगे.