राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राज्यसभा चुनाव 2020: बीटीपी ने वोट दिया कांग्रेस को और धन्यवाद बीजेपी को, जानिए क्यों

राजस्थान राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को अपना मत देने वाले छोटे दलों की सोच कांग्रेस से मेल नहीं खाती. बहुमत न होने के बावजूद भी भाजपा के दो प्रत्याशी उतारना, जहां एक ओर कांग्रेस को खरीद-फरोख्त की रणनीति लगती है. वहीं कांग्रेस को मत देने वाली भारतीय ट्राइबल पार्टी के विधायक, दूसरा प्रत्याशी उतारने के लिए भाजपा का धन्यवाद कर रहे हैं. वजह जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर...

rajasthan rajysabha election, jaipur news
राजस्थान राज्यसभा चुनाव

By

Published : Jun 19, 2020, 3:58 PM IST

जयपुर. राजस्थान राज्यसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने बहुमत नहीं होने के बावजूद भी दो प्रत्याशी उतारे. जहां एक ओर कांग्रेस के मंत्री और विधायक इसे भाजपा की खरीद-फरोख्त की रणनीति बताते हैं. वहीं छोटे दल, जिन्होंने कांग्रेस पार्टी को ही राज्यसभा चुनाव में मत दिया है. उनकी सोच कांग्रेस से मेल नहीं खाती.

बीटीपी ने वोट दिया कांग्रेस को और धन्यवाद बीजेपी को, जानिए क्यों

कांग्रेस को अपना मत देने वाली भारतीय ट्राइबल पार्टी के विधायकों का कहना है कि भाजपा ने अच्छा किया की दूसरा प्रत्याशी उतार दिया. अगर भाजपा ऐसा नहीं करती तो चुनाव निर्विरोध हो जाते और ऐसे में उनकी डिमांड सरकार के सामने नहीं पहुंचती. भारतीय ट्राइबल पार्टी के विधायक राजकुमार रोत ने मतदान करने के बाद कहा कि आज उन्हें मतदान करने का अवसर मिला है और उन्होंने कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी को अपना वोट दिया है. लेकिन हम भाजपा का धन्यवाद करते हैं, कि उन्होंने दूसरा प्रत्याशी उतारा. इससे हम छोटे दलों की डिमांड सरकार के सामने पहुंच गई. बीटीपी विधायक ने उम्मीद जताई की जो डिमांड उन्होंने सरकार के सामने रखी है, उसे सरकार पूरा करेगी.

पढ़ें:Rajya Sabha Elections : कांग्रेस के पास क्या है जीत के लिए वोटों का गणित, जानें

उन्होंने कहा कि उनकी ओर से सरकार से टीएसपी एरिया में महाराष्ट्र पैटर्न लागू करने की मांग की गई है. जिससे केंद्र और राज्य का जो बजट टीएसपी एरिया के लिए आता है, वह अलग-अलग विभागों में ना जाकर टीएसपी की ही पॉलिसी बने. साथ ही उसका फायदा सीधा टीएसपी क्षेत्र को मिले. हालांकि उन्होंने उम्मीद जताई कि, उनकी इस मांग को सरकार मान रही है. लेकिन उन्होंने कहा कि अगर उनकी मांग सरकार नहीं मानती है, तो वह सरकार के खिलाफ भी मूवमेंट करेंगे. उन्होंने कहा कि आज मॉक पोल करने का फायदा उन्हें मिला और वोट आसानी से डाला जा सका.

ABOUT THE AUTHOR

...view details