जयपुर. राजस्थान राज्यसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने बहुमत नहीं होने के बावजूद भी दो प्रत्याशी उतारे. जहां एक ओर कांग्रेस के मंत्री और विधायक इसे भाजपा की खरीद-फरोख्त की रणनीति बताते हैं. वहीं छोटे दल, जिन्होंने कांग्रेस पार्टी को ही राज्यसभा चुनाव में मत दिया है. उनकी सोच कांग्रेस से मेल नहीं खाती.
कांग्रेस को अपना मत देने वाली भारतीय ट्राइबल पार्टी के विधायकों का कहना है कि भाजपा ने अच्छा किया की दूसरा प्रत्याशी उतार दिया. अगर भाजपा ऐसा नहीं करती तो चुनाव निर्विरोध हो जाते और ऐसे में उनकी डिमांड सरकार के सामने नहीं पहुंचती. भारतीय ट्राइबल पार्टी के विधायक राजकुमार रोत ने मतदान करने के बाद कहा कि आज उन्हें मतदान करने का अवसर मिला है और उन्होंने कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी को अपना वोट दिया है. लेकिन हम भाजपा का धन्यवाद करते हैं, कि उन्होंने दूसरा प्रत्याशी उतारा. इससे हम छोटे दलों की डिमांड सरकार के सामने पहुंच गई. बीटीपी विधायक ने उम्मीद जताई की जो डिमांड उन्होंने सरकार के सामने रखी है, उसे सरकार पूरा करेगी.