जयपुर.भारतीय ट्राइबल पार्टी (BTP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष छोटू भाई वसावा ने भाजपा और कांग्रेस पर हमला किया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि भाजपा और कांग्रेस पर मिलीभगत का आरोप लगाया और राजस्थान सरकार से समर्थन वापसी की बात कही.
छोटू भाई वसावा ने ट्वीट कर लिखा "भाजपा और कांग्रेस एक हैं, राजस्थान सरकार से बीटीपी अपना समर्थन वापस लेगी, सोनिया गांधी और मोहन भागवत को उनके राजस्थान में हुए गठबंधन की बधाई दीजिए, उन्हें कहिए जलेबी बांटे नए गठबंधन के लिए, डूंगरपुर में जो हमारे साथ हुआ वहीं आरएलपी के साथ नागौर में भाजपा और कांग्रेस ने मिलकर किया.
पूरा मामला क्या है
दरअसल डूंगरपुर में पंचायत चुनावों में बीटीपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी. बीटीपी को 13 सीटें मिली थी वहीं भाजपा को 8 और कांग्रेस को 6 सीटें मिली थी. जिसके बाद लग रहा था कि बीटीपी आसानी से अपना जिला प्रमुख बना लेगी लेकिन भाजपा की सूर्या अहारी ने कांग्रेस के समर्थन से जिला प्रमुख का चुनाव जीत लिया. भाजपा की सूर्या अहारी ने बीटीपी की ओर से जिला प्रमुख प्रत्याशी पार्वती को 1 वोट से हरा दिया.
पढ़ें:गहलोत सरकार से समर्थन वापस लेने की तैयारी में बीटीपी, कहा- कांग्रेस ने धोखा दिया
भाजपा और कांग्रेस ने मिलकर जिस तरह से भारतीय ट्राइबल पार्टी को हराया उसकी चर्चा पूरे देश में हो रही है. वहीं बीटीपी ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार से समर्थन वापसी की बात कह दी है. कांग्रेस और बीटीपी का गठबंधन अब टूट चुका है, जिसका एलान भारतीय ट्राइबल पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष छोटू भाई वसावा भी अपने ट्वीट करके किया. भारतीय ट्राइबल पार्टी ने सोशल मीडिया पर बीजेपी और कांग्रेस के खिलाफ अभियान छेड़ रखा है. सोशल मीडिया पर #BJPकोंग्रेस_एक_हैट्रे्ंड कर रहा है.