राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बीटीपी विधायकों ने कांग्रेस को दिया समर्थन, विधायक राजकुमार रोत ने की प्रेस वार्ता

बीटीपी विधायकों ने गहलोत सरकार को समर्थन दिया है. बीटीपी विधायक राजकुमार रोत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया है कि उनकी पार्टी सीएम गहलोत के साथ है. हमने 17 मुद्दों पर सरकार को समर्थन दिया है. जिनको लेकर सीएम अशोक गहलोत ने हमें आश्वस्त किया है.

Congress supports BTP, BTP MLA Rajkumar Roat
बीटीपी विधायकों ने कांग्रेस को दिया समर्थन

By

Published : Jul 18, 2020, 10:53 PM IST

जयपुर.राजस्थान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा बीटीपी के दोनों विधायक राजकुमार रोत और रामप्रसाद को लेकर होटल फेयर माउंट पहुंचे. जहां पर दोनों विधायकों ने गोविंद सिंह डोटासरा के साथ मीडिया के सामने अपनी बात रखी. बीटीपी के दोनों विधायकों ने कांग्रेस सरकार को समर्थन देने की बात कही है.

बीटीपी विधायकों ने कांग्रेस को दिया समर्थन

विधायक राजकुमार रोत ने कहा कि पिछली बार जो मेरे साथ घटना हुई थी, वह पुलिस कार्मिकों ने गलतफहमी में हमारे साथ की थी. उसके बाद हमारी पार्टी ने व्हिप जारी किया था कि हम किसी पार्टी के साथ नहीं रहेंगे. हमारी डिमांड पहले नहीं मानी जा रही थी. अब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि आपकी बातें मानने लायक हैं. ऐसे में हम अब कांग्रेस पार्टी के साथ हैं.

बीटीपी के दोनों विधायक और उनके पदाधिकारी गहलोत सरकार के कामकाज से संतुष्ट होते हुए नजर आ रहे हैं. बीटीपी विधायकों के साथ मिलने से सरकार की जान में जान आई है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में मंत्री सुभाष गर्ग भी मौजूद रहे. बीटीवी के प्रदेश अध्यक्ष ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि हमने 17 मुद्दों पर सरकार को समर्थन दिया है. जिनको लेकर सीएम अशोक गहलोत ने हमें आश्वस्त किया है.

पढ़ें-सचिन पायलट के विधायकों को मानेसर से बेंगलुरु शिफ्ट करने की कवायद शुरू: सूत्र

राजस्थान में सियासी उठापटक के बीच बीटीपी विधायक राजकुमार रोत ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर कांग्रेस को घेरने का काम किया था. वीडियो में उन्होंने कहा था कि बीटीपी विधायकों को कैद कर रखा है. जब अपने क्षेत्र के लिए रवाना हुए तो पुलिस ने उन्हें रोक लिया और पुलिस पहरे के बीच कैद की तरह रखा हुआ था. पुलिस ने गाड़ी की चाबी भी निकाल ली थी.

बीटीपी विधायक राजकुमार रोत ने कहा कि मेरे साथ एक घटना हुई थी, जब मैं अपने क्वार्टर से विधानसभा क्षेत्र में जा रहा था. पुलिस प्रशासन ने गलतफहमी की वजह से रोक लिया गया था और मेरी गाड़ी की चाबी भी ले ली गई थी, लेकिन जिसके बाद फिर मैं अपने विधानसभा क्षेत्र भी गया था. उन्होंने कहा कि हमारी कुछ मांगे थी, जो कि राज्यसभा चुनाव के समय भी रखी गई थी. सीएम गहलोत ने आश्वासन डिमांड पूरी करने का आश्वासन दिया है.

पढ़ें-सीएम गहलोत ने राज्यपाल से की मुलाकात, सौंपी 102 विधायकों की सूची

बीटीपी विधायक राम प्रसाद ने बताया कि शुरू से कांग्रेस सरकार के साथ रहे. कुछ गलतफहमी हो गई थी, अब दूर हो गई है. उन्होंने कहा कि भाजपा चुनी नहीं हुई सरकार को गिराना चाहती है. हम चाहते थे कि यह सरकार बनी रहे. हमारे जो भी मुद्दे थे, उन पर सीएम अशोक गहलोत ने पूरी सहानुभूति जताई है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष व मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि बीटीपी विधायकों ने शुरू से ही अशोक गहलोत सरकार को अपना समर्थन दे रखा है. जो विकास के वादे विधायकों ने अपने क्षेत्र में किए थे, वह प्रयासरत रहते हैं.

इसी बीच बीटीपी के विधायकों और प्रदेश अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से बातचीत की है. अपनी मांगों को लेकर भी चर्चा की गई है. मुख्यमंत्री की ओर से विधायकों को संतुष्ट किया गया है. लोकतंत्र को बचाए रखने के लिए बीटीपी के दोनों विधायकों ने कांग्रेस सरकार पर पूरा विश्वास जताया है. इस दौरान गोविंद सिंह डोटासरा ने दोनों विधायकों का आभार जताया.

सीएम अशोक गहलोत ने किया ट्वीट

बीटीपी के विधायकों के कांग्रेस को समर्थन देने के बाद सीएम अशोक गहलोत ने भी ट्वीट किया है. उन्होंने ट्विटर पर कहा है कि भारतीय ट्राइबल पार्टी (बीटीपी) के दोनों विधायकों ने उनकी प्रदेश कार्यकारिणी के अधिकारियों के साथ मुलाकात कर और अपने मांग पत्र के साथ चर्चा कर कांग्रेस सरकार को समर्थन देने की घोषणा की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details