राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

चुनावी वादे नहीं हुए पूरे, तो कांग्रेस मुख्यालय में धरना देने पहुंचे BTP विधायक और फिर... - Bharatiya Tribal Party in Rajasthan

बीटीपी विधायक राजकुमार रोत और रामप्रसाद डिंडोर सोमवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर धरना देने के लिए (BTP MLAs protest in Congress headquarter) पहुंचे. दोनों की नाराजगी राज्यसभा चुनाव के दौरान विकास कार्यां के वादों को कांग्रेस सरकार की ओर से पूरा नहीं करना है. यहां जानिए फिर क्या हुआ...

BTP MLAs protest in Congress headquarter
चुनावी वादे नहीं हुए पूरे, तो कांग्रेस मुख्यालय में धरना देने पहुंचे बीटीपी विधायक, जानिए फिर क्या हुआ

By

Published : Sep 5, 2022, 9:54 PM IST

Updated : Sep 5, 2022, 11:03 PM IST

जयपुर.राजस्थान के दोनों भारतीय ट्राइबल पार्टी (बीटीपी) विधायक राजकुमार रोत और रामप्रसाद डिंडोर ने सरकार को हर बार समर्थन दिया है. चाहे राजनीतिक उठापटक का समय हो या फिर राज्यसभा चुनाव. हालांकि, सोमवार को राजस्थान कांग्रेस मुख्यालय में दोनों विधायक नाराजगी जताते हुए धरना देने पहुंचे. बाद में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी की समझाइश के बाद दोनों विधायक मान गए और बातचीत कर वापस लौट गए.

दोनों विधायकों ने कांग्रेस से नाराजगी जताते हुए कहा कि चाहे कांग्रेस हो या भाजपा, दोनों ही पार्टियों से आदिवासी युवा खुश नहीं हैं. यही कारण है कि आदिवासी इलाके में युवाओं ने छात्रसंघ चुनाव में दोनों पार्टियों को नकार दिया. विधायक राजकुमार रोत ने कहा कि उन्होंने अपने क्षेत्र में विकास कार्यों को लेकर कांग्रेस पार्टी को समर्थन दिया है. जो वादे उनसे राज्यसभा चुनाव में किए गए थे, वे वादे अब तक पूरे नहीं हुए (BTP MLAs allegations on Congress) हैं.

बीटीपी विधायक क्यों धरना देने पहुंचे कांग्रेस मुख्यालय

पढ़ें:विधायकों का सोशल मीडिया वॉरः बीटीपी विधायक ने कांग्रेस विधायक को खुद का घर संभालने की दी नसीहत

यही कारण है कि आज जब राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी जयपुर आए, तो उन्होंने अपनी नाराजगी जताने के लिए प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय का रुख कर लिया. हालांकि, प्रमोद तिवारी ने दोनों विधायकों को आश्वासन दिया कि वह उनके क्षेत्र में विकास के वादों को पूरा करवाएंगे. इसके बाद मीडिया से बातचीत में भी राजकुमार रोत यह कहते नजर आए कि उन्होंने कांग्रेस पार्टी को समर्थन अपने क्षेत्र के विकास कार्यों के लिए दिया है और अगर उनके काम नहीं होते हैं तो वे प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर धरना देने से भी नहीं चूकेंगे.

Last Updated : Sep 5, 2022, 11:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details