राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजकुमार रोत ने सोशल मीडिया पर जारी किया वीडियो, कहा- BTP विधायकों को कर रखा है कैद - बीटीपी विधायक का वीडियो

राजस्थान में सियासी उठापटक के बीच बीटीपी विधायक राजकुमार रोत का सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी हुआ है. वीडियो के माध्यम से उन्होंने कहा है कि वर्तमान सियासी घटनाक्रम को देखते हुए बीटीपी विधायकों को कैद कर रखा गया है. ऐसे में अब सवाल उठने लगे हैं कि विधायक बंदी बनाए गए हैं.

BTP MLA Rajkumar Roat, Rajkumar Roat  Video
बीटीपी विधायक राजकुमार रोत ने सोशल मीडिया पर जारी किया वीडियो

By

Published : Jul 14, 2020, 5:26 PM IST

Updated : Jul 14, 2020, 6:08 PM IST

जयपुर.राजस्थान में हो रही सियासी घमासान के बीच बीटीपी विधायक राजकुमार रोत ने एक सोशल मीडिया पर वीडियो जारी किया है. इस वीडियो में उन्होंने खुद को जबरन कैद करने का आरोप लगाया है. सोशल मीडिया में वायरल हुए इस वीडियो में विधायक राजकुमार रोत ने बताया कि वर्तमान सियासी घटनाक्रम को देखते हुए विधायकों को कैद कर लिया जा रहा है. विधायक राजकुमार रोत का आरोप है कि बीते 3 दिनों से लगातार विधायक निवास पर रखा गया था. लगातार लोग उनसे मुलाकात कर अपनी तरफ चलने की बात कह रहे थे.

बीटीपी विधायक राजकुमार रोत ने सोशल मीडिया पर जारी किया वीडियो

वीडियो के माध्यम से उन्होंने बताया कि आज सुबह जैसे ही वह विधायक निवास से अपने क्षेत्र के लिए निकले. तीन से चार पुलिस की गाड़ियां उनके साथ लग गईं. रास्ते में पुलिस की गाड़ियों ने उन्हें चारों तरफ से घेर लिया और उन्हें क्षेत्र में जाने से रोक दिया. इतना ही नहीं, विधायक राजकुमार रोत का आरोप है कि पुलिस ने उनकी कार की चाबी भी उनसे छीन ली और उनके साथ बदसलूकी की गई.

विधायक को रोककर गाड़ी की चाबी निकालते हुए पुलिस का वीडियो

पढ़ें-पायलट ही नहीं...पूरा कुनबा BJP के इशारे पर खेल रहा है : CM गहलोत

जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को लगातार यह डर सता रहा है कि कहीं उनके विधायक टूटकर विरोधी पाले में न चले जाएं. इसी के डर से सभी विधायकों को कल शाम से एक आलीशान होटल में रखा गया है। वहीं, जो विधायक होटल नहीं पहुंचे उन्हें पुलिस के जरिए होटल लाने का प्रयास किया जा रहा है. बीटीपी के विधायक राजकुमार रोत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद चर्चाएं भी तेज हो गई हैं.

पढ़ें-सचिन पर भारी गहलोत: उप मुख्यमंत्री और प्रदेशाध्यक्ष पद से हटाए गए, अब twitter पर घमासान

बता दें कि जिस होटल में विधायकों को ठहराया गया है, उसके चारों तरफ पुलिस का पहरा लगा हुआ है और सुरक्षा व्यवस्थाओं को भी पुख्ता किया गया है. पुलिस की ओर से सुरक्षा के लिए चाक चौबंद व्यवस्था की गई है. पुलिस के आला अधिकारी भी सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर मॉनिटरिंग कर रहे हैं. होटल के बाहर और अंदर पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं. बिना अनुमति के किसी का आना जाना मना है.

Last Updated : Jul 14, 2020, 6:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details