राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

BTP ने अपने विधायकों को जारी किया व्हिप, कहा- कांग्रेस और बीजेपी में से किसी को भी समर्थन नहीं - चोरासी विधायक राजकुमार रोत

भारतीय ट्राइबल पार्टी ने भी राजस्थान में चल रहे सियासी दंगल के बीच गहलोत सरकार को एक बड़ा झटका दिया. पार्टी ने राजस्थान में अपने दोनों विधायकों को ना भाजपा और ना ही कांग्रेस को समर्थन देने की बात कही.

jaipur news, जयपुर समाचार
BTP ने अपने दोनों विधायकों को जारी किया व्हिप

By

Published : Jul 13, 2020, 7:25 PM IST

जयपुर.प्रदेश में चल रहे सियासी घमासान के बीच गहलोत सरकार को एक और बड़ा झटका लगा है. भारतीय ट्राइबल पार्टी ने राजस्थान के अपने दोनों विधायकों को व्हिप जारी मौजूदा सियासी परिस्थितियों में ना तो भाजपा और ना ही कांग्रेस को वोट देने या किसी भी फ्लोर टेस्ट में शामिल नहीं होने के लिए पाबंद किया है. यह व्हिप पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेश भाई सी वसावा ने जारी किया है.

BTP ने अपने दोनों विधायकों को जारी किया व्हिप

पढ़ें-सियासी संकट LIVE : राजस्थान में बदलते राजनीतिक घटनाक्रम के हर पल की अपडेट यहां देखें

व्हिप की कॉपी राजस्थान के चोरासी से विधायक राजकुमार रोत और सागवाड़ा से विधायक रामप्रसाद डिंडोर को जारी किए गए हैं. कॉपी में यह भी लिखा है कि ना तो गहलोत के समर्थन में और ना ही पायलट के समर्थन में कोई वोट डालना है. साथ ही तटस्थ की भूमिका मौजूदा हालातों में निभाना है और यदि इसका उल्लंघन किया गया तो पार्टी की ओर से विधायकों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी.

मुख्यमंत्री निवास पर विधायक दल की बैठक

प्रदेश में जारी सियासी उठापटक के बीचविधायकों की बाड़ेबंदी कर दी गई है. मुख्यमंत्री निवास से सभी विधायकों को 4 बसों में गुप्त स्थान पर ले जाया गया है. इससे पहले मुख्यमंत्री निवास पर विधायक दल की बैठक बुलाई गई, इसमें दावा किया गया कि कांग्रेस और कांग्रेस समर्थित कुल 106 विधायक इसमें शामिल हुए.

सचिन पायलट के समर्थन में उतरी Congress की युवा ब्रिगेड

राजस्थान में सियासी संकट का दौर जारी है. इस बीच सोमवार सुबह PCC मुख्यालय से पायलट के बैनर-पोस्टर्स हटा दिए गए थे. इससे नाराज कांग्रेस के युवा संगठन NSUI के कार्यकर्ताओं ने शाम होते-होते सचिन पालयट के पोस्टर्स एक बार फिर से कांग्रेस मुख्यालय के बाहर लगा दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details